KKR से मिली शिकस्त के बाद रोते भावुक हुए कप्तान पंत, प्रथ्वी भी नहीं रोक पाए आंसू
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1006589

KKR से मिली शिकस्त के बाद रोते भावुक हुए कप्तान पंत, प्रथ्वी भी नहीं रोक पाए आंसू

दिल्ली का यह सीजन बहुत ही शानदार रहा और आखिर में यह टीम अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई थी लेकिन पहले क्वालिफायर में उसे धोनी टीम चेन्नई ने हरा दिया वहीं दूसरे क्वॉलिफायर में अंकतालिका में चौथे नंबर पर आई टीम केकेआर ने हरा दिया. 

KKR से मिली शिकस्त के बाद रोते भावुक हुए कप्तान पंत, प्रथ्वी भी नहीं रोक पाए आंसू

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्वालिफायर मुकाबला बहुत दिलचस्प रहा. कोलकाता ने दिल्ली को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री कर ली और अब उसका सामना महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. यह मुकाबला बहुत दिलचस्प रहा 17वें ओवर तक यह मैच केकेआर के झोली में एकतरफा में था लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए केकेआर को सघंर्ष करने पर मजबूर कर दिया. 

केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की और दिल्ली के गेंदबाजों पर पूरी इनिंग में दबाव बनाए रखा. शुभमन गिल (Subhman Gill) और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन सांझेदारी के साथ खेलते हुए मैच को एकतरफा कर दिया लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था और दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की और एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मुकाबिला जीत जाएगा. लेकिन 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज राहुल तिवारी ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया. 

यह भी देखिए: ICC T20 World Cup: यहां देखिए भारत के सभी मुकाबले, किससे किस दिन होगी टक्कर

आखिरी 18 गेंदों में गिरी 7 विकेट
केकेआर के जीत के लिए सिर्फ 136 रन बनाने थे और केकेआर की सलामी जोड़ी ने लगभग जीत तय कर दी थी. केकेआर का पहली विकेट 96 रनों पर गिरा, वहीं दूसरा विकेट 123 रन पर, तीसरा विकेट 125 रन पर, 126 रन पर, 5वां विकेट 129 रन पर, छठा और सातवां विकेट 130 रन पर गिरे. 

यह भी देखिए: T20 World Cup: टीम का मेंटोर बनने के लिए BCCI से कितनी फीस लेंगे धोनी, जानिए

fallback

भावुक हुए दिल्ली के खिलाड़ी
दिल्ली का यह सीजन बहुत ही शानदार रहा और आखिर में यह टीम अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई थी लेकिन पहले क्वालिफायर में उसे धोनी टीम चेन्नई ने हरा दिया वहीं दूसरे क्वॉलिफायर में अंकतालिका में चौथे नंबर पर आई टीम केकेआर ने हरा दिया. केकेआर से मिली हार के बाद दिल्ली के कई खिलाड़ी भावुक दिखे. इनमें प्रथ्वी शॉ और खुद कप्तान रिषभ पंत भी शामिल हैं. मैच के बाद बात करते हुए उन्हें कई बार चेहरे पर हाथ फेरते हुए देखा गया. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news