Karnataka Dalit Woman: कर्नाटक में एक दलित महिला के ज़रिए टंकी से पानी पीने के बाद कुछ लोगों ने गौमूत्र से टैंक को 'पवित्र' किया है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में दलित महिला के ज़रिए कथित तौर पर नल से पानी पीने के बाद कुछ लोगों ने उस टंकी को गौमूत्र से 'शुद्ध' किया है. घटना कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हेगगोतारा गांव की बताई जा रही है. महिला यहां पर एक शादी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आई थी. खबरों में बताया जा रहा है कि यह टंकी उस मोहल्ले में लगी हुई थी जहां पर उच्च जाति के लोग रहते हैं.
दलित महिला के ज़रिए टंकी से पानी पीने के बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो वो गुस्सा हो गए. इसके बाद उन्होंने उस टंकी का सारा पानी निकाल दिया. फिर उन्होने गौमूत्र से 'पवित्र' किया. इस बारे में स्थानीय क्षेत्राधिकारी तहसीलदार बासवराज ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि पानी की टंकी को साफ किया गया था, लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि यह गौमूत्र के साथ था.
A few villagers belonging to an upper caste #Hindu drained drinking water from a mini-tank in #Heggotara village in #Chamarajanagara district, #Karnataka and cleaned it with #Gaumutra after a #Dalit woman drank water from the tank...#Untouchability #Castiesm pic.twitter.com/hjG4IOjZfv
— Hate Detector (@HateDetectors) November 20, 2022
एक खबर के मुताबिक इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कुछ अन्य अफसरों के साथ वारदात वाली जगह पर पहुंचे. इसके अलावा तहसीलदार बासवराज ने कहा कि उस दलित महिला का पता लगाया जा रहा है. अगर वो शिकायत करती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में कई टैंक हैं जिन पर लिखा है कि हर कोई वहां से पानी पी सकता है.
बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. देश के कई राज्यों से इस तरह की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में राजस्थान में इससे भी भयानक खबर आई थी. यहां जोधपुर में एक दलित शख्स पर तीन लोगों ने सरिया से हमला कर दिया था. इस हमले में दलित शख्स की मौत हो गई थी. इस विवाद के पीछे बताया गया था कि युवक का पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था.
ZEE SALAAM LIVE TV