VIDEO: मुफ्त में केले ना देने पर दिव्यांग शख्स को सफाई कर्मी ने मारी लात, फिर जमीन पर पटका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1681484

VIDEO: मुफ्त में केले ना देने पर दिव्यांग शख्स को सफाई कर्मी ने मारी लात, फिर जमीन पर पटका

Bhayandar Maharashtra: महाराष्ट्र के भायंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं क्योंकि इसमें एक सफाई कर्मी फल बेचने वाले दिव्यांग शख्स को लात मार रहा है.

VIDEO: मुफ्त में केले ना देने पर दिव्यांग शख्स को सफाई कर्मी ने मारी लात, फिर जमीन पर पटका

Maharashtra Bhayandar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडिया महाराष्ट्र के भायंदर का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ठेले पर केले बेचने वाले दिव्यांग को पहले लात मारता है और फिर उसको जमीन पर पटक देता है. वहां पर मौजूद लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

केले को लेकर झगड़ा:

बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग शख्स केले बेच रहा था. इस बीच आरोपी सफाई कर्मचारी ने उससे मुफ्त में 4 केले मांगे. लेकिन केले बेचने वाले दिव्यांग शख्स ने उसे इनकार कर दिया. केले ना देने की बात सुनकर आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने दिव्यांग शख्स को पीछे से लात मार दी. इतना ही नहीं लात खाने के बाद पीड़ित शख्स उठा आरोपी को मारने के लिए दौड़ा. 

दिव्यांग को जमीन पर पटका:

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीड़ित शख्स जैसे ही आरोपी को मारने के लिए दौड़ता है तो आरोपी उसकी कमजोरी का फायदा उठाकर फिर से जमीन पर पटक देता है. घटना वाली जगह पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने-अपने कैमरों में कैर कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग आरोपी की इस हरकत को इंसानियत पर धब्बा कह रहे हैं. 

गिरफ्तार हुआ आरोपी:

आरोपी युवक भायंदर महानगर पालिका का कर्मचारी बताया जा रहा है. इस मामले को देखते हुए भायंदर पुलिस ने सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. 

तुर्की: हाई लेवल मीटिंग में भिड़े नेता; रूसी नेता के झंडा छीनने पर यूक्रेनी विधायक ने जड़ा मुक्का​

Trending news