WhatsApp का नया अपडेट: दो क्लिक पर पुराने से नए फोन में आ जाएगी सारी चैट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1525013

WhatsApp का नया अपडेट: दो क्लिक पर पुराने से नए फोन में आ जाएगी सारी चैट

Whatsapp Chat Transfer phone to phone: जब आप नया फोन लेते हैं तो आपके सामने सबसे बड़ी दिक्कत व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर करने की आती है लेकिन अब इसका हल निकल गया है. 

WhatsApp का नया अपडेट: दो क्लिक पर पुराने से नए फोन में आ जाएगी सारी चैट

Whats App Data and Chat Transfer: व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं. लेकिन आज के दौर में लोग बहुत तेजी से स्मार्टफोन बदल रहे हैं, जिससे व्हाट्सएप डेटा को एक एंड्रॉइड फोन से दूसरे एंड्रॉइड फोन में गूगल ड्राइव के ज़रिए से ट्रांसफर करना अक्सर मुश्किल होता है और इसमें काफी वक्त लगता है. लेकिन अब व्हाट्स ऐप ने अब इस प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है. कम से कम Android फोन यूजर्स के लिए.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के बीटा वर्जन ने वाई-फाई के ज़रिए एक एंड्रॉइड फोन से दूसरे एंड्रॉइड फोन में व्हाट्सएप डेटा ट्रांसफर करने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. यह फीचर गूगल ड्राइव को डेटा ट्रांसफर करने की ज़रूरत को खत्म कर देगा और यह क्यूआर कोड से एक झटके में डाटा ट्रांसफर हो जाएगा. यह नया चैट फीचर व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.23.1.26 और 2.23.1.27 में कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

"भले ही हरकतें अश्लील हों लेकिन पैंट की जिप खोलना सेक्स करने की इच्छी नहीं"

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, जब भी आप किसी नए एंड्रॉइड डिवाइस में व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं, तो इम्पोर्ट चैट्स विकल्प चुनें. ऐसा करने से क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए डिवाइस का कैमरा खुल जाएगा. अब अपने पुराने डिवाइस में व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं और एक्सपोर्ट डेटा विकल्प चुनें. क्लिक करने के बाद आपके पुराने डिवाइस पर एक क्यूआर कोड आ जाएगा. फिर नए डिवाइस से पुराने डिवाइस के क्यूआर कोड को स्कैन करने से डेटा ट्रांसफर हो जाएगा.

fallback

यह नया फीचर न सिर्फ चैट डेटा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा बल्कि प्रक्रिया को तेज भी करेगा. क्लाउड सर्विस से डेटा डाउनलोड करने की तुलना में वाई-फाई पर डेटा ट्रांसफर करना तेज़ है. जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इस फीचर को बीटा वर्जन में पेश किया गया है यानी यह टेस्ट के दौर से गुजर रहा है और अभी तक आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. अभी यह भी साफ नहीं है कि इसे सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा, लेकिन मुमकि है कि यह फीचर आने वाले महीनों में सभी के लिए उपलब्ध होगा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news