Nobel Prize 2021: डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को दिया गया मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam999980

Nobel Prize 2021: डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को दिया गया मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार

डेविड जूलियस (David Julius)  और अर्देम पटापाउटियन (Ardem Patapoutian) को मानव शरीर में उस रिसेप्टर्स की खोज करने के लिए पुरस्कार दिया गया है जो तापमान और स्पर्श को महसूस करने के लिए जिम्मेदार कारक होते हैं. 

David Julius and  Ardem Patapoutian

स्टाॅकहोमः अमेरिका के दो वैज्ञानिकों को सोमवार को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल अवार्ड्स में से एक मेडिसीन का नोबेल पुरस्कार दिया गया. डेविड जूलियस (David Julius)  और अर्देम पटापाउटियन (Ardem Patapoutian) को मानव शरीर में उस रिसेप्टर्स की खोज करने के लिए पुरस्कार दिया गया है जो तापमान और स्पर्श को महसूस करने के लिए जिम्मेदार कारक होते हैं.  फिजियोलॉजी या मेडिसिन नोबेल पुरस्कार दोनों लोगों को संयुक्त रूप से दिया गया है. अभी 2021 के नोबेल पुरस्कारों में से पहले पुरस्कारों की घोषणा की गई है. नोबेल पुरस्कार कई कैटेगरी में दिए जाते हैं. अन्य पुरस्कार फिजिक्स,  केमेस्ट्री,  साहित्य,  शांति और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिए जाते हैं. आने वाले एक हफ्ते के दौरान इन क्षेत्रों में मिलने वाले पुरस्कारों का ऐलान किया जा सकता है. 

हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए मिला था पिछले साल इनाम 
गुजिश्ता साल मेडिसिन में ये पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को उनकी खोज के लिए दिया गया था. इन वैज्ञानिकों ने लीवर को खराब करने वाले हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज की थी. ये एक ऐसी सफलता थी, जिसकी वजह से इस जानलेवा बीमारी का इलाज करना आसान हुआ और ब्लड बैंकों के माध्यम से इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए परीक्षण किए गए. 

मानव जाति के किसी समस्या का समाधान पेश करने पर मिलता है पुरस्कार 
करोलिंस्का इंस्टिट्यूट में फिजियोलॉजी के प्रोफेसर और नोबेल असेंबली के सदस्य जूलीन जीराथ ने कहा कि फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कारों के लिए मानक तय करते वक्त अल्फ्रेड नोबेल बहुत प्रैक्टिकल और ईमानदार थे. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि वह एक ऐसी खोज की तलाश में थे जिससे मानव जाति को फायदा हो, इसलिए हमारे मानदंड बहुत संकीर्ण हैं. हम एक ऐसी खोज की तलाश कर रहे हैं जिसने या तो किसी समस्या के समाधान के दरवाजे खोल दिए हों या किसी समस्या के बारे में नए तरीके से सोचने में हमारी मदद की हो, या खोज ने किसी समस्या के बारे में हमारे सोचने के तरीके को बदल दिया हो.’

नोबेल पुरस्कार मिलने पर क्या मिलता है आखिर ?
नोबेल पुरस्कार में जीतने वाले को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है. इसके अलावा उसे एक करोड़ स्वीडिश करेंसी दी जाती है, जिसे भारतीय रुपये में कंवर्ट करने पर लगभग 8.50 करोड़ रुपये होता है. पुरस्कार की राशि इसके निर्माता और स्वीडिश आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल द्वारा छोड़ी गई वसीयत से आती है. अल्फ्रेड नोबेल की मौत 1895 में हो गई थी.

Zee Salaam Live Tv

Trending news