बुर्किना फासो में संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में 47 लोगों की मौत, आईएस पर संदेह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam968582

बुर्किना फासो में संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में 47 लोगों की मौत, आईएस पर संदेह

बुर्किना फासो के सहेल क्षेत्र में हुए इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादी पश्चिम अफ्रीकी देश में सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं. 

अलामती तस्वीर

वागाडुगूः उत्तरी बुर्किना फासो में एक संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी ने बुध को एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 17 सैनिकों और स्वयंसेवी रक्षा लड़ाकों के साथ ही कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गई. सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. बुर्किना फासो के सहेल क्षेत्र में हुए इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादी पश्चिम अफ्रीकी देश में सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं. 
हाल ही में तीन दर्जन से अधिक लोगों की हमले में हुई है मौत 

हाल के एक हमले में उत्तरी इलाके में 15 सैनिकों और चार स्वयंसेवी लड़ाकों समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी. करीब एक हफ्ते पहले संदिग्ध चरमपंथियों ने पश्चिम बुर्किना फासो में सैनिकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. 

सेना पर भारी पड़ रहे हैं आतंकवादी 
अर्थव्यवस्था और नीति पर केंद्रित मोरक्को स्थित एक संगठन ‘पॉलिसी सेंटर फॉर द न्यू साउथ’ की सीनियर फेलो रीडा ल्यामूरी ने कहा कि आतंकवादियों ने सेना की सुरक्षा के बावजूद नागरिकों पर हमले करने की अपनी क्षमता दिखायी है. उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि उनके पास यह जानकारी है कि सुरक्षाबल कहां हैं और वे किन रास्तों से गुजरेंगे.

Zee Salaam Live Tv

Trending news