आतंकी ग्रुप ISIS-K ने अपने ग्रुप के टेलीग्राम अकाउंट पर काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है.
Trending Photos
वॉशिंगटन: काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमलावरों को सख्त वार्निंग जारी की है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. काबुल हमलों में कई अमेरिकी फौजियों के मरने से बाइडेन सख्त सद्मे हैं और कहा है कि कि ना ही हम इसे भूलेंगे औऱ ना ही हम माफ करेंगे. अब हम शिकार करेंगे और उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी.
राष्ट्रपति ने हमले को अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बुरा दिन करार देते हुए कहा कि बेगुनाह लोगों की जान लेने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं. तालिबान ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन तय की है. उसका कहना है कि यदि विदेशी सैनिक 31 तक देश छोड़कर नहीं गए, तो अच्छा नहीं होगा.
"We will not forgive. We'll not forget. We will hunt you down and make you pay," US President Joe Biden to Kabul bombers pic.twitter.com/H3BFTLzZ77
— ANI (@ANI) August 26, 2021
'बंद नहीं होगा Rescue Operation'
तालिबान ने भले ही डेडलाइन तय कर दी हो, लेकिन अमेरिका ने साफ कर दिया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. बाइडेन ने कहा कि हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए हमलों में मारे गए अमेरिकी सर्विस के सदस्य हीरो थे. वो दूसरों के जीवन को बचाने के लिए एक खतरनाक मिशन में लगे हुए थे. वहीं, आतंकी समूह ISIS-K ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
आतंकी ग्रुप ISIS-K ने ली हमले की जिम्मेदारी
आतंकी ग्रुप ISIS-K ने अपने ग्रुप के टेलीग्राम अकाउंट पर काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है. काबुल में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोटों के बाद अमेरिकी नागरिकों को हवाई अड्डे की सफर करने से बचने और हवाई अड्डे के गेट से बचने के लिए एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.
The terror group ISIS-K claimed responsibility for the deadly double attack at Kabul airport on the group's Telegram account: SITE monitoring
— ANI (@ANI) August 26, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई जबकि कई दूसरे के घायल होने की खबर है.
Zee Salaam Live TV: