SHOCKING: सिर्फ एक मुसाफिर को लेकर अमृतसर से दुबई गया एयर इंडिया का विमान, नहीं मिल रहे हैं यात्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam928297

SHOCKING: सिर्फ एक मुसाफिर को लेकर अमृतसर से दुबई गया एयर इंडिया का विमान, नहीं मिल रहे हैं यात्री

इससे पहले 19 मई को मुंबई से दुबई जाने वाले एक विमान में भावेश जावेरी नाम के इकलौते मुसाफिर ने सफर किया था. तीन दिन बाद ओस्वाल्ड रोड्रिगेज नाम के एक दूसरे शख्स ने एयर इंडिया के विमान में मुंबई से दुबई की यात्रा अकेले की थी.

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः बड़ी-सी किसी गाड़ी में जब कोई आम इंसान अकेला सफर करता है तो उसे अच्छा नहीं लगता है. वह बोर हो जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान विमान में भी अकेला सफर किया होगा? ऐसा एक भारतीय कारोबारी के साथ दो दिन पहले ही हुआ है जब विमान में सफर करने वाले वह अकेले मुसाफिर बने हैं. संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले हिन्दुस्तानी कारोबारी एसपी सिंह ओबरॉय उस वक्त हैरान रह गए जब अमृतसर से दुबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान में इकोनोमी क्लास के टिकट से यात्रा करने के दौरान उन्होंने अपने आप को अकेला पाया. 

अकेला मुसाफिर ने क्रू मेंबर के साथ ली तस्वीर 
एक अफसर ने बताया कि ओबरॉय बुध को अहले सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया के विमान में इकलौते मुसाफिर थे. दुबई जाने वाले इस विमान में उन्होंने तीन घंटे का सफर अकेले तय किया. उड़ान के दौरान उन्होंने चालक दल के सदस्यों के साथ तस्वीरें भीं खिंचवाई. गुजिश्ता पांच हफ्तों में यह तीसरी बार है जब दुबई जाने वाले विमान में सिर्फ एक ही मुसाफिर मौजूद था. हालांकि इस बारे में एयर इंडिया की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है. 

दो मुसाफिरों के साथ पहले भी हो चुका है ऐसा 
विमान में अकेला सफर करने का एसपी सिंह ओबरॉय का यह पहला केस भी नहीं है. इससे पहले मुंबई से दुबई जाने वाले एक विमान में 19 मई को 40 वर्षीय भावेश जावेरी नाम का इकलौता मुसाफिर विमान में सवार था. तीन दिन बाद ओस्वाल्ड रोड्रिगेज नाम के एक दूसरे शख्स ने एयर इंडिया के विमान में मुंबई से दुबई की यात्रा अकेले की थी. गौरतलब है कि कोरोना वबा से पहले भारत से दुबई जाने वाले विमान में बहुत लोग उड़ान भरते थे और सीटें पूरी भरी होती थी, लेकिन महामारी के बाद से इस मार्ग पर यात्रियों की तादाद बेहद कम हो गई है. बीच में काफी दिनों तक मध्यपूर्व के कई मुल्कों के लिए विमान सेवा बंद भी कर दी गई थी.

Zee Salaam Live Tv

 

Trending news