अमेरिका (US) में हालिया दिनों फायरिंग के मामलों में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है. इससे पहले शनिवार को डलास में फायरिंग के सबब एक महिला की मौत हो गई थी और 5 अन्य ज़ख़्मी हो गए थे.
Trending Photos
कोलोराडो: मेरिका के कोलोराडो में फारयरिंग के एक और वारदात से हड़कंप मच गया गया है. कोलोराडो के बॉल्डर इलाके के एक सुपरमार्ट में एक संदिग्ध शख्स ने फायरिंग की, जिसमें पुलिस अफसर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें: UP: 8वीं तक के सभी स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद, 9 से 12वीं तक के लिए भी यह है आदेश
संदिग्ध पुसिस हिरासत में
पुसिल ने खून से लथपथ संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुसिस के मुताबिक़, उस संदिग्ध का इलाज चल रहा है और अभी उसे कोई ख़तरा नहीं है.
पुलिस ने ताहाल फायरिंग की वजह को मीडिया के सामने नहीं बताया है. बॉल्डर पुलिस का कहना है कि अभी भी जांच चल रही है और बॉल्डर के किंग शॉपर्स स्टोर में फायरिंग के मकसद के बारे में अभी मालूम नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ को मिली धमकी- "बेटी मरियम बाज न आई तो कर देंगे कत्ल"
एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि सुपरकार्केट में फायरिंग की आवाज़ सुनकर वह भागने लगा, इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को सुपरमार्केट के अंदर, दो को पार्किंग में और एक को दरवाज़े के पास गिरा हुआ देखा. पुलिस ने अभी तक पीड़ितों की ह़तमी तादाद जारी नहीं की है.
अब इस वारदात के कई वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों को जमीन पर गिरा देखा जा सकता है. इस घटना के बाद बड़ी तादाद में सुपरकार्केट के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
फायरिंग की घटनाओं में इजाफा
अमेरिका (US) में हालिया दिनों फायरिंग के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. इससे पहले शनिवार को डलास में फायरिंग के सबब एक महिला की मौत हो गई थी और 5 अन्य जख्मी हो गए थे. 17 मार्च को अमेरिका के अटलांटा शहर में तीन स्पा सेंटर (Spa Center) में हुई गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया था. इसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 4 एशियाई मूल की महिलाएं भी शामिल थीं.
Zee Salam Live TV: