Brazil Plane Crash: ब्राजील में शुक्रवार की देर रात एक यात्री विमान के मानव आबादी में गिर जाने से विमान के 60 यात्रियों की मौत हो गयी है. इस हादसे में कुछ आम नागरिकों के भी मारे जाने की आशंका है.
Trending Photos
Brazil Plane Crash: ब्राजील में शुक्रवार की दोपहर में साओ पाउलो के बाहरी इलाके में 62 लोगों को ले जा रहा एक मुसाफिर जहाज हादसे का शिकार हो गया. ब्राज़ील के नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसकी तस्दीक की है. सीएनएन के मुताबिक, विमान जहाँ गिरा वो एक घनी मानव आबादी वाली बस्ती है, इस वजह से कई घर भी इस हादसे की चपेट में आ गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि जहाज में सवार सभी मुसाफिरों की मौत हो गयी है. हालांकि, उस मानव आबादी में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
सीएनएन के मुताबिक, फ्लाइटराडार-24 डेटा से पता चला है कि वोएपास विमान कास्कावेल से रवाना हुआ था और साओ पाउलो की जानिब उड़ान भर रहा था. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, मकामी वक़्त के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक रात लगभग 9 बजे के आसपास इसका सिग्नल खो गया.
How in the hell does a plane just drop out of the sky like this?!?
— SaltyGoat (@SaltyGoat17) August 9, 2024
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने जताया दुःख
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि हादसे के वक़्त फ्लाइट 2283 में 58 यात्री और चालक दल के चार लोग सवार थे. अभी भी इस बात की तस्दीक नहीं हुई है कि दुर्घटना कैसे हुई या विमान में सवार लोगों की मौजूदा हालत क्या है? अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील की एयरलाइन ने तस्दीक की है कि साओ पाउलो शहर के पास विन्हेडो में 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया.
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सभी मुसाफिरों की मौत हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "बहुत दुखद समाचार है.पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है." सोशल मीडिया पर प्रसारित दुर्घटना के वीडियो में विमान को आसमान से उछलकर जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है.