Landslide In China: चीन के युन्नास सूबे में सोमवार की सुबह लैंडस्लाइड होने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 47 लोगों के मलबे में दबे होने का अंदेशा जताया जा रहा है. मौके पर राहत और बचावकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़े हुए हैं.
Trending Photos
China Landslide: साउथ-वेस्ट चीन के युन्नान सूबे में सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन में भारी तबाही हुई है. लैंडस्लाइड में 47 लोगों के दबे होने की खबर है, जबकि 8 की मौत हो गई है. चीन के पहाड़ी इलाके युन्नान में भूस्खलन का बड़ा हादसा पेश आया है. लैंडस्लाइड होने के सबब 47 लोगों के मलबे में दबने की खबर है, जबकि घटनास्थल से तकरीबन 200 लोगों को बचा लिया गया है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. लैंडस्लाइड में कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आ रही है कि, ये हादसा चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान के एक गांव में पेश आया.
लैंडस्लाइड होने से दो की मौत
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार सुबह 5:51 बजे झाओटोंग शहर के तांगफैंग टाउन के लियांगशुई गांव में लैंडस्लाइड के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए 33 अग्निशमन वाहनों और 10 लोडिंग मशीनों के साथ 200 से ज्यादा बचावकर्मी मलबे में जिंदगी तलाश करने में जुट गए हैं. आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मलबे में दबे हुए लोगों में 18 घरों के लोग शामिल हैं. जबकि , 200 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है. बता दें कि, लैंडस्लाइड की असल वजह अभी सामने नहीं आई है. चीन के युन्नान सूबे में अक्सर लैंडस्लाइड के हादसात पेश आते रहते हैं. यह चीन का रिमोट इलाका हैं, जहां कई बड़े-बड़े पहाड़ हैं.
3 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना पर अफसोस का इजहार करते हुए रेस्क्यू टीम को लोगों को फौरी तौर पर रेस्क्यू करने के निर्देश दिए हैं. राहत और बचावकर्मियों को खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने इस इलाके में अगले तीन दिन शदीद बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि, चीन के शीआन में अगस्त 2023 में शदीद बारिश की वजह से लैंडस्लाइड में 21 लोगों की जान चली गई थी. वहीं,
दो दिन पहले ही चीन से एक दुखद समाचार सामने आया था. यहां, एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 बच्चों की मौत हो गई. चीन के सरकारी अखबार 'द पीपुल्स डेली' ने को बताया था कि हेनान के यानशानपु गांव में स्कूल में शुक्रवार को लोकल समयानुसार रात 11 बजे आग लगने की खबर मिली थी. हेबेई सूबे में एक सरकारी मीडिया संस्थान 'जोंगलान न्यूज' को एक टीचर ने बताया कि मरने वाले सभी बच्चे तीसरी क्लास के स्टूडेंट थे.