चीन में भारी बारिश से तबाही, 12 की मौत, 2 लाख लोगों को महफूज जगहों पर पहुंचाया, देखिए VIDEOS
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam946916

चीन में भारी बारिश से तबाही, 12 की मौत, 2 लाख लोगों को महफूज जगहों पर पहुंचाया, देखिए VIDEOS

ऐसी भी आशंका है कि हाल ही में आए तूफानों से हेनान प्रांत में एक बांध क्षतिग्रस्त होने के बाद टूट सकता है

चीन में भारी बारिश से तबाही, 12 की मौत, 2 लाख लोगों को महफूज जगहों पर पहुंचाया, देखिए VIDEOS

बीजिंग: चीन में मूसलाधार बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई है. जिससे लोग अपने घरों से महफूज जगहों पर चले गए हैं और स्टेशन और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. खबर में बताया गया कि बाढ़ संबंधी हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

fallback

एक रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ आने के बाद से झेंग्झौ शहर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक दर्जन से ज्यादा शहर प्रभावित हुए हैं, अहम सड़कों को बंद करना पड़ा है और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

हेनान प्रांत में लगभग 9.4 लाख लोगों का घर है. यहां के प्रशासन ने असामान्य रूप से सक्रिय बारिश के मौसम के बाद अपने उच्चतम स्तर की मौसम चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूरी सड़कें जलमग्न हो गई है. कारें बाढ़ के पानी में बह रहे हैं.

ऐसी भी आशंका है कि हाल ही में आए तूफानों से हेनान प्रांत में एक बांध क्षतिग्रस्त होने के बाद टूट सकता है.

अफसरों ने बताया कि लुओयांग शहर में बांध में 20 मीटर की दरार आ गई है. क्षेत्र में सैनिकों को तैनात किया गया है और सेना के एक बयान में चेतावनी दी गई है कि यह किसी भी समय ढह सकता है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news