Elon Musk fires employee who corrected him on Twitter: ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क की एक गलती पकड़ने और उसका सार्वजनिक करेक्शन करने वाले एक स्टाफ को ट्विटर ने नौकरी से निकाल दिया है.
Trending Photos
सैन फ्रांसिस्कोः कॉरपोरेट वर्ल्ड में बॉस और स्टाफ के बीच एक अघोषित-सा नियम काम करता है, 'बॉस इज ऑलवेज राइट’ यानी जो बॉस कहे वही सच है. यानी बॉस को खुश रखना है, तो हां में हां मिलना जरूरी है. लेकिन कई बार कुछ बागी किस्म के स्टाफ इस नियम की रत्ती भर भी परवाह नहीं करते हैं. उनकी निगाह में जो गलत है, वह गलत है, चाहे गलती करने वाला बॉस ही क्यों न हो. हाल ही में ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क की एक गलती पकड़ने और उसका सार्वजनिक करेक्शन करने वाले एक स्टाफ को ट्विटर ने नौकरी से निकाल दिया है.
एलन मस्क ने क्या कहा ?
एलन मस्क ने कहा, ’’ मैंने एक ट्विटर कर्मचारी एरिक फ्रोनहोफर को नौकरी से निकाल दिया है, जिसने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक रूप से मेरी एक गलती बताई थी.’’ द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरूआत इतवार को हुई थी, जब मस्क ने ’कई देशों’ में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया था. इसके बाद कंपनी के एक स्टाफ फ्रोनहोफर ने ट्वीट किया, ’’एंड्रॉइड के लिए ट्विटर पर काम करते हुए मैंने छह साल बिताए हैं, मस्क का यह बयान गलत है.’’
कौन-सी गलती बताई थी स्टाफ ने ?
फ्रोन्होफर के मुताबिक, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कोई दूरस्थ प्रक्रिया कॉल नहीं करता है. द वर्ज ने बताया कि इसके बजाय, उन्होंने कहा कि यह स्टार्टअप के दौरान लगभग 20 बैकग्राउंड रिक्वेस्ट करता है. अपनी प्रतिक्रिया में, मस्क ने कहा, “जब कोई ट्विटर ऐप का इस्तेमाल करता है, तो 1200 तक माइक्रोसर्विसेज को कॉल करता है, यह बहुत अच्छा नहीं है.“ फ्रोहनहोफर ने फिर से इसपर असहमति जताई और ट्वीट किया कि ’होम टाइमलाइन जेनरेट करने के लिए जरूरी संख्या 200 है न कि 1,200.’
एक ट्विटर यूजर ने थ्रेड में टिप्पणी की थी कि मस्क शायद फ्रोहनहोफर को अपनी टीम में नहीं रखना चाहते थे, क्योंकि डेवलपर ने ट्वीट किया था कि ’शायद मस्क से निजी तौर पर सवाल पूछना चाहिए’, जिस पर ट्विटर के सीईओ ने जवाब दिया, ’उन्हें निकाल दिया गया है.’
इस सप्ताह मस्क को 2 कठिन परीक्षणों का करना पड़ेगा सामना
ट्विटर पर मची हलचल के बीच, एलन मस्क को इस सप्ताह अमेरिका में दो अदालती मामलों का सामना करना पड़ सकता है. एक टेस्ला शेयरधारकों के इल्जामों से अपने 56 अरब डॉलर के वेतन पैकेज का बचाव करना और दूसरा एक घातक दुर्घटना के लिए लॉस एंजिल्स राज्य में शुरू होने वाला एक कत्ल का मुकदमा. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों ही मामले मस्क के मल्टीटास्किंग कौशल के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है.
Zee Salaam