पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ FIR दर्ज; जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1391022

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ FIR दर्ज; जानें क्या है मामला

FIR Against Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इसके साथ उनकी पार्टी के कई सीनियर लीडर भी लपेटे में आए हैं. पढ़िएं पूरी खबर

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ FIR दर्ज; जानें क्या है मामला

FIR Against Imran Khan: पाकिस्तान की सियासत (Pakistan Politics) में कुछ ना कुछ सियासी उठा पटक चलता रहता है. इसी राजनीति के कारण पाक के पूर्व पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) का इस वक्त बुरा वक्त चल रहा है. अब इमरान खान के खिलाफ एफआईआर (FIR Against Imran Khan) दर्ज हो गई है. जानकारी के अनुसार इमरान और उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई सीनीयर लीडरान के खिलाफ  विदेश से प्रतिबंधित धन प्राप्त करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है.

एफआईआर में क्या कहा गया है

डॉन अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार वूटन क्रिकेट लिमिटेड के आरिफ मसूद नकवी ने पीटीआईके नाम से रजिस्टर्ड बैंक खाते में गलत तरीके से धन हस्तांतरित किया था. शिकायत के अनुसार लेनदेन की पूरी जानकारी छुपाने की कोशिश की गई है. ताकि लेनदेन के अहम सोर्स का ना पता चल सके. एफआईआर के अनुसार  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेताओं ने विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन किया है.

आपको बता दें रिपोर्ट के अनुसार आरिफ मसूद नकवी ब्रिटेन और अमेरिका के निवेशको के जरिए किए गए धोखाधड़ी के मुकदमों का भी सामना कर रहा है. शिकायत में साफ तौर पर इमरान खान के अलावा कई नेताओं के नाम लिए गए है.

कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार एफआईआर में  इमरान खान, सरदार अजहर तारिक खान, सैफुल्ला खान नियाजी, तारिक रहीम शेख, तारिक शफी, फैसल मकबूल शेख, सैयद यूनुस अली रजा, आमेर महमूद कियानी, हामिद जमान और मंजूर अहमद चौधरी का नाम लिया गया है.

पार्टी का हाल ही में हुआ था तख्तापलट

आपको बता दें इमरान खान की पार्टी का हाल ही में तख्तापलट हो गया है अब पाकिस्तान की गद्दी पर शहबाज़ शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) काबिज है. पीएमएलएन यानी पाकिस्तान मुस्लिम लीग. अब आने वाले दिनों में इमरान के इस केस में क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा.

Trending news