Fire in Mosque: उत्तरी जकार्ता की एक मस्जिद में भयानक आग लग गई. यह हादसा तब हुआ जब मस्जिद में काम चल रहा था. हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
Trending Photos
Fire in Mosque: उत्तरी जकार्ता की एक मस्जिद में भयानक आग लग गई. इसकी वजह से मस्जिद का मेन गुंबद गिर गया है. यह मस्जिद इस्लामिक सेंटर के परिसर में मौजूद है. हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. मस्जिद में आग तब लगी जब इसकी मरम्मत की जा रही थी.
मस्जिद में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी फैल गई. आसमान काले धुएं से भर गया. मस्जिद का गुंबद गिरने से लोगों में मची चीख पुकार. मस्जिद में आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. मस्जिद में किस वजह से आग लगी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि लोगों का मानना है कि मस्जिद में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
Collapse of the dome of the Grand Mosque of Jakarta, Indonesia pic.twitter.com/eCmQ68FTAO
— Annie C (@Annie6774) October 19, 2022
एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन के मुताबिक आग लगने के बाद पुलिस ने मस्जिद में मरम्मत करा रहे ठेकेदार से पूछताछ की है. इस वाकिए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल की ब्रिटेन की गृह मंत्री ने 43 दिन में ही दे दिया पद से इस्तीफा, हुई थी छोटी सी गलती
ख्याल रहे कि इस्लामिक सेंटर परिसर में मस्जिद के अलावा शैक्षणिक, कॉमर्शियल एवं रिसर्च सेंटर भी है. इससे पहले भी इस मस्जिद में आग लग चुकी है. 20 साल पहले भी यहां मरम्मत का काम चल रहा था तभी इसमें आग लग गई. बताते हैं कि साल 2020 में भी मस्जिद में आग लगी थी. उस वक्त दमकल की गाड़ियो को आग बुझाने में काफी वक्त लग गया था.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.