Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1650555

Imran Khan Marriage: पाक पूर्व पीएम इमरान की मुफ्ती ने खोल दी पोल, बोले-गैर इस्लामिक तरीके से की शादी

Imran Khan Marriage: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की शादी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. लोग उनकी शादी को अवैध बता रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला

Imran Khan Marriage: पाक पूर्व पीएम इमरान की मुफ्ती ने खोल दी पोल, बोले-गैर इस्लामिक तरीके से की शादी

Imran Khan Marriage: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. पाकिस्तान की सियासत के कारण वह खबरों में रह रहे हैं वहीं अब एक और विवाद खड़ा होते दिख रहा है. इमरान खान की शादी करना वाले धर्मगुरू का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी इस्लामिक शरिया कानून के अनुसार नहीं हुई है. ऐसे में दोनों की शादी पर सवाल खड़े हो रहा है. अगर ऐसा है तो इस्लाम के अनुसार इमरान और बुशरा की शादी अवैध मानी जाएगी.

क्या बुशरा और इमरान की शादी अवैध है?

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक की एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मगुरू ने कहा है कि कपल की शादी 2018 में हुई ती. उस दौरान बुशरा इद्दत में थीं. जिन लोगों को इद्दत के बारे में जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें पति से तलाक या फिर उसकी मौत के बाद महिलाओं को तीन महीनों तक अलग रहना होता है. इस दौरान उससे भाई, बहन, मां, बाप और बेटे के अलावा कोई नहीं मिल सकता है. इस्लाम में इद्दत के दौरान शादी के लिए भी मनाही है.

कब हुआ तलाक और कब हुई शादी

इमरान खान से शादी करने से पहले बुशरा ने Khawar Maneka से 2017 में तलाक लिया था. मुफ्की सईद बताते हैं कि बुशरा और इमरान खान का निकाह 1 जनवरी 2018 को हुआ था, और वह उन्होंने ही पढ़ाया था. सईद बताते हैं कि बुशरा को अपनी बहन बताने वाली एक लड़की ने उनसे कहा था कि शादी के लिए शरिया की सभी जरूरतें पूरी होगई हैं. शादी के बाद दोनों ने इस्लामाबाद में रह रहे थे.

Add Zee News as a Preferred Source

मुफ्ती के पास दोबारा पहुंचे इमरान

मुफ्ती ने बताया कि इमरान खान ने उनसे फरवरी 2018 में राब्ता किया और दोबारा निकाह कराने की गुजारिश की. सईद के अनुसार इमरान खान ने कहा कि उस दौरान तक बुशरा की इद्दत पूरी नहीं हुई थी, और उसने नवंबर 2017 में तलाक लिया था.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news