अब UAE से सऊदी अरब के सफर के लिए तैयार हो जाएं भारतीय, इन तीन देशों से हटा बैन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam981883

अब UAE से सऊदी अरब के सफर के लिए तैयार हो जाएं भारतीय, इन तीन देशों से हटा बैन

कोरोना वायरल की सूतरे हाल के मद्देनज़र कुछ महीने पहले सऊदी ने भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई मुल्कों से मुसाफिरों के आने पर पाबंदी लगा दी थी. 

अब UAE से सऊदी अरब के सफर के लिए तैयार हो जाएं भारतीय, इन तीन देशों से हटा बैन

जेद्दा: सऊदी अरब की हुकूमत ने अब भारत के साथ साथ यूएई, अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका को अपनी यात्रा प्रतिबंध वाली लिस्ट से हटा दिया है और इन तीनों मुल्कों के शहरियों को भी अब 8 दिसंबर से सऊदी अरब में एंट्री की इजाज़त दी जाएगी. यूएई से सऊदी की तरफ से पाबंदी हटाने के बाद अब भारतीय शहरी भी यूएई से सऊदी अरब का सफर कर सकते हैं.

मुसाफिरों को कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करने की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब की हुकूमत ने ये फैसला कोरोना वायरस की मौजूदा सूरते हाल के देखते हुए लिया है. लेकिन सऊदी अरब ने सफर के दौरान मुसाफिरों पर कोरोना प्रोटोकॉल पर सख्ती से अमल करने की तरगीब दी है. 

ये भी पढ़ें: इन वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की पत्नियां हैं हुस्न की परी, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

वहीं, सऊदी अरब की हुकूमत ने अभी भी अपने शहरियों को जगहों से दूर रहने के लिए कहा है जहां कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़े रहे हैं. पिछले महीने सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान समेत यात्रा प्रतिबंधों का सामना करने वाले देशों को बड़ी राहत दी थी. सऊदी अरब ने कहा था कि सिर्फ उनके देश में वैक्सीन की पूरी डोज लगवाने के बाद बाहर गए मसाफिरों को सीधे एंट्री की इजाज़त दी जाएगी. इस सिससिले में वज़ारत ने दुनियाभर के दूतावासों को सऊदी राजपत्र भी जारी कर दिया था.

ये भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह और जावेद अख्तर के बयान की हिमायत में कई दिग्गज, जानिए क्या है विवाद

गौरतलब है कि कोरोना वायरल की सूतरे हाल के मद्देनज़र कुछ महीने पहले सऊदी ने भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई मुल्कों से मुसाफिरों के आने पर पाबंदी लगा दी थी. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news