Indoensia: जेल में आग लगने से 41 कैदियों की मौत, 39 झुलसे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam981647

Indoensia: जेल में आग लगने से 41 कैदियों की मौत, 39 झुलसे

उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था. 

File Photo

जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी के नजदीक बुधवार की सुबह एक जेल में आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत हो गई, वहीं 39 अन्य झुलस गए.

न्याय मंत्रालय के सुधार विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह आग राजधानी के बाहरी इलाके में मौजूद तांगेरांग जेल के ‘सी’ ब्लॉक में लगी. इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था. आग लगने के वक्त जेल के ‘सी’ ब्लॉक में 122 कैदी थे. बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को आग बुझाने के काम में लगाया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news