जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा
Advertisement

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा

जयशंकर ने ट्वीट किया, "अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की. अफगानिस्तान पर अपनी चर्चा जारी रखी. साथ ही संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

File Photo

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की और अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा की. यह बातचीत काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट के दो दिन बाद हुई जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और लगभग 170 अफगान मारे गए.

जयशंकर ने ट्वीट किया, "अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की. अफगानिस्तान पर अपनी चर्चा जारी रखी. साथ ही संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया."

काबुल हवाईअड्डे के ठीक बाहर हुए बम धमाकों की सख्त निंदा करते हुए भारत ने कहा कि इस हमले ने दुनिया के ज़रिए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया.

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में हालात पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए है और उसका मुख्य जोर उन भारतीयों को वापस लाने पर है जो अभी भी उस देश में हैं.

वहीं ब्लिंकन ने बातचीत के बारे में ट्वीट किया, “भारतीय विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर से आज अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में समन्वय समेत हमारी साझी प्राथकमिकताओं पर चर्चा की....”

दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा: “उन्होंने साझा प्राथमिकताओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनमें अफगानिस्तान और संयुक्त राष्ट्र में समन्वय जारी रखना भी शामिल है.”

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news