बेजोस ने बुधवार को अमेजन के शेयर होल्डर्स की मीटिंग के दौरान कहा, "हमने इस तारीख को चुना, क्योंकि मेरे लिए इसका भावनात्मक महत्व है."
Trending Photos
न्यूयॉर्क: अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कहा कि वह पांच जुलाई को सीईओ का पद छोड़ देंगे. अमेजन को इंटरनेट बुकस्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बनाने वाले बेजोस ने बुधवार को कहा कि अमेजन के कार्यकारी एंडी जेसी पांच जुलाई को सीईओ की भूमिका संभाल लेंगे.
बेजोस ने बुधवार को अमेजन के शेयर होल्डर्स की मीटिंग के दौरान कहा, "हमने इस तारीख को चुना, क्योंकि मेरे लिए इसका भावनात्मक महत्व है." उन्होंने बताया कि ठीक 27 साल पहले 1994 में इसी दिन अमेजन का कयाम हुआ था.
यह भी पढ़ें: मौलाना महमूद मदनी चुने गए जमीयत उलमा-ए-हिंद के चीफ, इत्तेफाक राए से हुआ फैसला
कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि बेजोस कंपनी के सीईओ का ओहदा छोड़ देंगे, लेकिन तब इसके लिए कोई तारीख नहीं बताई गई थी. कंपनी ने बताया था कि सीईओ का ओहदा छोड़ने के बाद वह कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे.
यह भी पढ़ें: पुलिस पर आरोप, मास्क न पहनने पर युवक के हाथ-पैर में ठोक दी कील, जानिए मामला
बेजोस ने कहा है कि उनके पास अन्य परियोजनाओं के लिए ज्यादा वक्त होगा, जिसमें उनकी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन, उनके के ज़रिए चलाए जाने वाले परोपकार के काम और वाशिंगटन पोस्ट की देखरेख शामिल है. इस वक्त अमेजन में 13 लाख लोग काम करते हैं और ये दुनिया भर में करोड़ो लोगों और कारोबारों को सेवाएं देते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV