Balochistan: पाकिस्तान में हालात ठीक नहीं हैं, वहां आए दिन दहशतगर्दाना हमले हो रहे हैं. सोमवार को बलूचिस्तान सूबे में एक कोयला खदान पर हमला किया गया, जिसमें 4 मज़दूरों की मौत हो गई और तीन मज़दूर ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं. हमलावरों ने 11 कोयला खदानों में भी आग लगा दी.
Trending Photos
Balochistan Coal Mine Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान से सोमवार को लगातार दूसरे दिन बुरी ख़बर सामने आई. बलूचिस्तान सूबे के हरनई ज़िले के खोश्त इलाक़े में सोमवार को अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने एक खदान पर हमला बोल दिया, जिसमें कम से कम चार मज़दूरों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गए. अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी दी. स्थानीय अधिकारियों ने अंदेसा ज़ाहिर किया कि इस घटना के पीछे उग्रवादी समूहों का हाथ हो सकता है, लेकिन अभी इस सिलसिले में कोई पुख़्ता जानकारी सामने नहीं आई हैं.
4 मज़दूरों की मौत
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने सुबह-सुबह खदान पर हमला कर दिया और वहां काम कर रहे मज़दूरों पर गोलियां चला दीं. फायरिंग में चार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ज़ख़्मी हो गए. ज़ख़्मी हुए मज़दूरों को हरनई के ज़िला अस्पताल में दाख़िल कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों ने 11 कोयला खदानों में भी आग लगा दी. वहीं दूसरी ओर एक प्राइवेट चैनल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. ग़ौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े विद्रोहियों और आतंकवादियों ने प्रांत में हमले तेज़ कर दिए हैं.
रविवार को बलूचिस्तान में हुआ था ब्लास्ट
रविवार को बलूचिस्तान में ज़बरदस्त बम ब्लास्ट हुआ था. इस हमले में 5 लोगों की मौत जबकि 16 से ज़्यादा ज़ख़्मी हो गए थे. पुलिस ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि रखनी बाज़ार इलाक़े में यह धमाका उस वक़्त हई, जब एक मोटरसाइकिल में रखे आईईडी में विस्फोट हो गया. बलूचिस्तान के भीड़-भाड़ वाले रखनी बाज़ार इलाक़े में धमाका होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी हरकत में आए. पीएम ने धमाके की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से रिपोर्ट तलब की.
Watch Live TV