मंत्री ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुआ कहा कि मैं आगे इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करूंगा और किसी को भी ज़ाती इस्तेमाल के लिए मुल्क की जायदाद का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दूंगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान आए रोज़ अपनी अजीब-अजीब हरकतों की वजह से हंसी का पात्र बनता रहता है. कंगाली के दहाने पर खड़े इस पड़ौसी मुल्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर ने दही खरीदने के लिए ट्रेन को बीच में रोक दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन खड़ी हुई है ड्राइवर दही खरीद रहा है. यह वीडियो वायहल होने के बाद रेलवे विभाग की आलोचना की गई, क्योंकि ड्राइवर की यह एक छोटी सी हरकत दुर्घटना, यात्री सुरक्षा और घटते राजस्व जैसे कई सवाल खड़े करती है. हालांकि जब यह खबर रेलवे मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने फौरन एक्शन लेते हुए ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद को निलंबित करने का आदेश दिया.
यह भी देखिए: आपके Aadhaar Card को कोई दूसरा न करे इस्तेमाल, SMS के जरिए ऐसे करें लॉक-अनलॉक
मंत्री ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुआ कहा कि मैं आगे इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करूंगा और किसी को भी ज़ाती इस्तेमाल के लिए मुल्क की जायदाद का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दूंगा.
देखिए वायरल हो रहा वीडियो
Inter-city train driver in Lahore gets suspended after making unscheduled stop to pick up some yoghurt.#pakistan #Railway #ViralVideo pic.twitter.com/n6csvNXksQ
— Naila Tanveer (@nailatanveer) December 8, 2021