सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित तस्वीरों में हमीद को एक तालिबान इमाम के नेतृत्व में नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान बार बार कह रहा है कि उसका तालिबान से कोई लेना देना नहीं है और तालिबान के साथ नहीं है. हालांकि सच्चाई कुछ और नजर आती दिख रही है. क्योंकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के चीफ फैज हमीद (Faiz Hameed) तालिबान नेतृत्व के साथ नमाज अदा करते हुए एक विजुअल में दिखाई दे रहे हैं, जो साफ तौर पर तालिबान के साथ पाकिस्तान की मिलीभगत को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित तस्वीरों में हमीद को एक तालिबान इमाम के नेतृत्व में नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है. मीडिया रिपोटों में कहा गया है कि वायरल तस्वीरों में तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और शेख अब्दुल हकीम भी शामिल हैं.
What a line up ….
Taliban leader Mullan Barader, Sheikh Hakim and ISI Chief Lt General Faiz Hameed offering Namaz togetherTerrorism, terrorists & Pakistan are inseparable pic.twitter.com/zb1NEbG5X5
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) August 21, 2021
यह तस्वीरें ऐसे वक्त में सामने आईं जब यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान का पहला अतिथि देश होगा. कथित तौर पर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तालिबान, हजारा और ताजिक नेताओं के बीच बातचीत की सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को काबुल का दौरा करेंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV