Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam945910
photoDetails0hindi

Hajj 2021: पिछले वर्षों के मुकाबिले कितनी तब्दील हुई हज यात्रा? देखिए खूबसूरत PHOTO

कोरोना महामारी की पाबंदियों के बीच 17 जुलाई से हज 2021 का आगाज हो गया. इस साल सिर्फ सऊदी अरब के ऐसे 60 हजार लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिला है जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. महामारी को देखते हुए दूसरे देशों से लोगों को आने की अनुमति नहीं मिली.

1/6

इस बार सऊदी अरब के यात्रियों को लॉटरी सिस्टम से चुना गया है. हज के लिए सऊदी अरब 5.58 लाख लोगों में से केवल 60 हजार को चुना गया. 

2/6

चुने गए सभी लोगों बिना किसी लंबी बीमारी वाले हैं और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.  

3/6

हज यात्रा के दौरान गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. सऊदी अरब के हज मंत्रालय के मुताबिक हर तीन घंटे पर पवित्र शहर मक्का में 6000 लोग पहुंचे हैं. 

4/6

हर ग्रुप के लौटने के बाद यहां स्टेरलाइजेशन होता है. हज यात्रियों को 20-20 के ग्रप में बांटा गया है जिससे संक्रमण नहीं फैल सके.

5/6

बता दें कि हज आमतौर पर दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक जिम्मेदारियों में से एक है. हज करना इस्लाम के पाँच स्तंभों में से एक है.

6/6

हर मुसलमान के लिए अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार हज करना जरूरी होता है अगर वो शख्स अपनी तमाम दुनियावी जिम्मेदारियों को निभा चुका हो और वो हज पर जाने लायक हो.