Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1649165
photoDetails0hindi

Lahore AI Photos: पाकिस्तान के लाहौर को कुछ ऐसा दिखाता है एआई; तस्वीरें कर देंगी मंत्रमुग्ध

Lahore AI Photos: एआई के आने के बाद लोग इसके जरिए अलग-अलग काम कर रहा है. कुछ लोग इसके जरिए आर्टिकल, कविताएं और छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखवा रहे हैं. वहीं कुछ लोग शहरों की तस्वीरें खोज रहे हैं. एआई लोगों को हमेशा हैरान कर दे रहा है. हालांकि कुछ लोग इसे जॉब सेक्टर्स के लिए खतरा भी बता रहे हैं. ऐसी कुछ लाहौर की एआई तस्वीरें सोशस मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें लाहौर की अलग-अलग जगहों को दिखाया गया है.

1/6

लाहौर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आता है और इसे इंडस्ट्रीज के लिए भी जाना जाता है. ये पाकिस्तान की मईशत को काफी सपोर्ट करता है.

2/6

लाहौर पाकिस्तान का दूसरा सबसे मशहूर शहर है. ये अपनी पुरानी इमारतों के लिए भी जाना जाता है. हू ब हू वैसा ही एआई ने इसे दर्शाया है.

3/6

सोशल मीडिया पर लाहौर की एआई तस्वीरें काफी छाई हुई हैं. इनको ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारतीय लोग भी पसंद कर रहे हैं.

4/6

ऐसा कहा जाता है कि लाहौर देखने में काफी खूबसूरत है और एआई ने वैसा ही शहर को दर्शाया है. लोग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

5/6

वहीं एक तस्वीरे में बारिश होते दिखाया है और एक सफेद मस्जिद को दर्शाया गया. देखने में ये तस्वीरें काफी मंत्रमुग्ध करने वाली हैं.

6/6

लाहौर की जो एआई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनमें एक शख्स बारिश में छाता लगाए हुए जा रहा है.