गोरों पर राज करेगा, ये सोचकर खुश हैं भारतीय; भारत को लेकर क्या है सुनक का नजरिया ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1409531

गोरों पर राज करेगा, ये सोचकर खुश हैं भारतीय; भारत को लेकर क्या है सुनक का नजरिया ?

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के वहां के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं. लोगों को उम्मीद है कि इससे भारत और ब्रिटेन के संबंध और अच्छो होंगे और इससे रोजी-रोजगार में इजाफा होगा. वहीं, ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी ब्रिटेन-भारत संबंधों को और दोतरफा बनाने के लिए बदलना चाहते हैं.

ऋषि सुनक और साथ में लिज़ ट्रस

लंदनः भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उनका जन्म ब्रिटेन में ही हुआ और वह वहीं पले-बढ़े हैं, लेकिन वह एक संस्कारी हिंदू हैं. नियमित रूप से मंदिर जाते हैं. भारत से उनका आज भी लगाव है. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति की बेटी हैं. हालांकि इसके बावजूद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की भारतीय विरासत और जातीय अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के मार्ग में रुकावट पैदा नहीं कर सकी. 

 भारतीय मूल के लोग सूरीनाम और फिजी जैसे देशों में उच्च पदों पर रह चुके हैं. अमेरिका में भी भारतीय मूल के लोग बड़े पदों पर हैं, लेकिन ब्रिटेन में किसी भारतीय मूल के नागरिक का सर्वोच्च पद पर पहुंचना इसलिए खास है कि देश ब्रिटेन का 200 वर्षों तक गुलाम रह चुका है. ये ख्याल ही भारतीय को रोमांचित कर रहा है कि गोरों पर एक भारतीय राज करेगा! भारतीय को उनसे अब काफी उम्मीदें हैं. लोगों को ऐसे लग रहा है कि भारत-बिटेन के संबंधों में अब और गर्मजोशी आएगी. दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में इजाफा होगा और आर्थिक मोर्चों पर मिलकर काम करेगा. 
ऋषि सुनक ने हाल में कहा था कि वह ब्रिटेन-भारत संबंधों को बदलना चाहते हैं ताकि इसे दोतरफा आदान-प्रदान वाला बनाया जा सके जिससे ब्रिटेन के छात्रों और कंपनियों की भारत में आसान पहुंच हो. अगस्त में कंजरवेटिव पार्टी के भारतवंशी सदस्यों की एक सभा को खिताब करते हुए सुनक ने मुल्क को महंगाई के कठिन दौर से निकालने और बेहतर, सुरक्षित ब्रिटेन की तामीर करने का संकल्प लिया था. 

उत्तरी लंदन में कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) संगठन द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान, पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने ‘नमस्ते, सलाम, केम छो और किड्डा’ जैसे पारंपरिक अभिवादन के के साथ सभा को खिताब किया था, और वहां मौजूद लोगों से हिंदी में कहा था,  ‘‘आप सब मेरे परिवार हो.’’ 
एक सवाल के जवाब में सुनक ने कहा था, ‘‘हम जानते हैं कि ब्रिटेन-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं. हम अपने दोनों देशों के बीच जीवित सेतु का प्रतिनिधित्व करते हैं.’’ सुनक ने कहा था, ‘‘हम सभी ब्रिटेन के लिए भारत में कारोबार और काम करने के मौकों के बारे में बहुत जागरूक हैं, लेकिन हकीकत में हमें उस रिश्ते को अलग तरह से देखने की जरूरत है, क्योंकि एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जो हम यहां ब्रिटेन में भारत से सीख सकते हैं.’’ 

सुनक ने कहा था, ‘‘मैं यह यकीनी बनाना चाहता हूं कि हमारे छात्रों के लिए भी भारत की यात्रा करना और सीखना आसान हो, हमारी कंपनियों और भारतीय कंपनियों के लिए एक साथ काम करना भी सुगम हो, क्योंकि यह सिर्फ एकतरफा संबंध नहीं, यह दोतरफा संबंध है, और मैं उस रिश्ते में इस तरह का बदलाव लाना चाहता हूं.’’ 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news