सऊदी अरब ने इन 20 देशों के प्रवासी कामगारों पर लगा ट्रैवल बैन हटाया, इनमें भारत भी शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam972401

सऊदी अरब ने इन 20 देशों के प्रवासी कामगारों पर लगा ट्रैवल बैन हटाया, इनमें भारत भी शामिल

पहले सऊदी अरब ने मुल्क भर में कोरोना इंफेक्शन के फैलाव को रोकने के लिए फ़रवरी महीने में करीब 20 देशों के प्रवासी कामगारों पर ट्रैवल बैन लगाया था, जिसे अब हटा दिया गया है.

Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman, File Photo

जेद्दा: सऊदी अरब की हुकूमत ने मंगलवार को अपने यहां काम करने वाले बाहरी मज़दूरों के हवाले से बड़ा फैसाल लिया है. सऊदी अरब ने करीब 20 मुल्कों के बाहरी कामगारों पर लगाए गए ट्रैवल बैन को खत्म करने का फैसला किया है.

इससे पहले सऊदी अरब ने मुल्क भर में कोरोना इंफेक्शन के फैलाव को रोकने के लिए फ़रवरी महीने में करीब 20 देशों के प्रवासी कामगारों पर ट्रैवल बैन लगाया था, जिसे अब हटा दिया गया है. जिन 20 देशों के प्रवासी कामगारों पर ट्रैवल बैन लगा था, इनमें भारत में शामिल था.

सऊदी अरब की वज़ारते खारज के मुताबिक, जिन 20 देशों के प्रवासी कामगारों से ट्रैवल बैन हटाया गया है, वे अब सऊदी अरब आ सकते हैं, लेकिन शर्त है कि आने वालों को कोरोना वायरल वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए, तभी उनको मुल्क एंट्री करने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस पर अमल करना ज़रूरी होगा.

ये भी पढ़ें: तालिबान ने दी बड़ी चेतावनी, किसी पेशवर और अफगानिस्तानी को नहीं जाने दिया जाएगा बाहर

सऊदी अरब ने इन 20 मुल्कों के कामगारों पर लगाई थी पाबंदी
सऊदी अरब ने जिन 20 मुल्कों से आने वाले कामगारों पर पाबंदी लगाई थी, वह ये है: यूएई, लेबनान, मिस्र, भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, अमेरिका, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, पाकिस्तान, ब्राज़ील, पुर्तगाल, ब्रिटेन, तुर्की, दक्षिण अफ़्रीका, स्वीडन, स्विटज़रलैंड, फ़्रांस और जापान.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब नासिक पुलिस ने नोटिस भेजकर बुलाया थाने

गौरतलब है कि इससे पहले सऊदी अरब ने सिर्फ इन 20 मुल्कों के कामगारों पर पाबंदी लगाई थी, जबकि इस पाबंदी से राजनयिकों, स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों को बाहर रखा गया था. इसके बाद सऊदी हुकूमत ने एक बयान जारी कर अपने शहरियों को कहा था कि वह इन 20 मुल्कों का सफर ना करें, वर्ना कोविड ट्रैवेल गाइडलाइन तोड़ेंगे तो तीन साल के लिए ट्रैवेल बैन लगा दिया जाएगा और साथ साथ भारी जुरमाना भी लगाया जाएगा. वहीं, सऊदी ने एक अगस्त से कोविड वैक्सीन लेने वालों पर्यटकों के लिए सीमा खोल दी हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news