सऊदी अरब को बदनाम करने की कोशिश; कंपनी ने उतरवाया महिला का हिजाब?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1574955

सऊदी अरब को बदनाम करने की कोशिश; कंपनी ने उतरवाया महिला का हिजाब?

Saudi Arbian Woman: सऊदी अरब की एक महिला ने दावा किया है कि वो जिस कंपनी में काम करती है वहां पर उसे हिजाब उतारने के लिए कहा गया है. 

सऊदी अरब को बदनाम करने की कोशिश; कंपनी ने उतरवाया महिला का हिजाब?

Saudi Arbia News: सऊदी अरब अब खुद को बदल रहा है. इस्लामी कानून के हिसाब से चलने वाले इस देश में अब महिलाओं को खूब आज़ादी दी जा रही है. वे अब खेलों में हिस्सा लेने, नौकरियों में लगातार तादाद घट रही है इसके अलावा कई क्षेत्रों में उनका किरदार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में खबर आई है कि एक महिला कर्मचारी को कंपनी की तरफ से उसका हिजाब उतारने के लिए मजबूर किया गया. हालांकि सरकार ने इस मामले में अपनी अलग राये रखी है. 

सऊदी जनशक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वीडियो में दिख रही महिला किसी संस्थान में कार्यरत नहीं है और जिस संस्था के बारे में दावा किया गया वो अल-खबर से जुड़ी है. "जब जांच अधिकारियों ने नोटिस लिया, तो यह पाया गया कि महिला अल-खबर संगठन का कर्मचारी नहीं है और उसने जो दावा किया है वह निराधार है." जनशक्ति मंत्रालय का कहना है कि मंत्रालय नियोक्ताओं और कारोबारियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है.

कौन है अलकायदा का नया चीफ सैफ अल आदेल? 1 करोड़ डॉलर है सर की कीमत

यह यकीनी किया जाता है कि हर एक नियोक्ता और हर संस्थान निर्धारित नियमों का पालन करें जबकि उल्लंघन करने पर तय सजा दी जाती है." बयान में मंत्रालय ने अपील की कि अगर उन्हें किसी भी विभाग में श्रम कानूनों का उल्लंघन होता दिखे तो इसकी सूचना दें और ऐसे वीडियो पर ध्यान न दें, यह मामला सूचना अपराध के दायरे में आता है.

बता दें कि सऊदी अरब महिलाओं को लेकर अब काफी नर्म हो गया है, हाल ही में एक खबर आई थी कि मक्का और मदीना के बीच चलने वाले खाड़ी देशों की सबसे तेज ट्रेन हरमिन एक्स्प्रेस भी महिलाएं ही चलाएंगी. वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस दौरान महिलाओं ने हिजाब पहना हुआ था. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news