तालिबान ने महिला न्यूज एंकर्स के लिए जारी किया ये अजीब-ओ-गरीब फरमान!
अफगानिस्तान के तालिबानी शासकों ने देश के तमाम न्यूज चैनलों को जारी आदेश में कहा है कि महिला टीवी प्रस्तोताओं को अपना चेहरा ढक कर न्यूज पढ़ना होगा.
काबुलः तालिबान (Taliban) महिलाओं को लेकर सख्त और मध्ययुगीन टाइप के फरमान जारी करने के लिए कुख्यात रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान शासकों ने अब टीवी चैनलों (TV News Channels) पर आने वाली सभी महिला न्यूज एंकर्स (News Anchors) को कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान अपने चेहरे ढकने (Mask face) का हुक्म दिया है. मुल्क के सबसे बड़े मीडिया हाउस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. ‘टोलो न्यूज’ चैनल ने एक ट्वीट में बताया कि तालिबान के आचरण और नैतिकता मंत्रालय और सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के बयानों में यह हुक्म जारी किया गया.
सभी चैनलों को दिए गए हैं ये आदेश
चैनल के मुताबिक, इस बयान में कहा गया है कि यह हुक्म ‘आखिरी’ है और इसमें ‘कोई तब्दीली नहीं की जा सकती. यह बयान ‘टोलो न्यूज’ और कई अन्य टीवी और रेडियो नेटवर्क के मालिकाना हक वाले मोबी समूह को भेजा गया है. ट्वीट में कहा गया है कि इस हुक्म को अफगानिस्तान के अन्य मीडिया संस्थानों में भी लागू किया जा रहा है. अफगानिस्तान के एक स्थाई मीडिया अफसर ने अपने और अपने स्टेशन की पहचान पोशिदा रखे जाने की शर्त पर तस्दीक की कि उनके स्टेशन को भी ऐसा ही हुक्म मिला है और इस पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं रखी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के पास और कोई विकल्प नहीं है.
मास्क लगाकर एंकर्स ने पढ़ी न्यूज
कई महिला टीवी कार्यक्रम एंकर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे कार्यक्रम पेश करने के दौरान अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए दिख रही हैं. ‘टोलो न्यूज’ की एक प्रमुख एंकर यल्दा अली ने चेहरे पर मास्क पहनते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और इसका शीर्षक लिखा, ‘‘आचरण एवं नैतिकता मंत्रालय के हुक्म पर एक महिला को मिटाया जा रहा है.
महिलाओं को सिर्फ आंखें खुला रखने का आदेश
गौरतलब है कि तालिबान जब 1996 से 2001 तक सत्ता में रहा था, तो उसने महिलाओं पर कई प्रतिबंध लगाए थे. तालिबान पिछले साल अगस्त में फिर से सत्ता पर काबिज होने के बाद शुरुआत में महिलाओं पर प्रतिबंधों को लेकर थोड़ा नरम रुख अपनाता दिख रहा था, लेकिन हालिया सप्ताहों में उसने फिर से महिलाओं पर प्रतिबंध कड़े करने शुरू कर दिए हैं. उसने इस महीने की शुरुआत में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सिर से लेकर पैर तक बुर्के में ढके रहने का हुक्म दिया था. तालिबान के आदेश के मुताबिक, महिलाओं की केवल आंखें दिख सकती हैं.
Zee Salaam