Sambhal Violence Update: संभल हिंसा में यूपी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने इस हिंसा में एक और महिला आरोपी को वीडियो के बुनियाद पर अरेस्ट किया है. आइए जानते हैं इस मामले में अब तक कितने आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Trending Photos
Sambhal News: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को अरेस्ट किया है. नखासा पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर गिरफ्तारी की है. महिला की शिनाख्त जिकरा के रूप में हुई है, जो हिंदूपुरा खेड़ा इलाके की रहने वाली है. इसके अलावा पुलिस ने एक और आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया है. इसपर हिंसा के दौरान पुलिस पर गोली चलाने का आरोप है.
इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब तक हिंसा के मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोप है कि हिंसा के दौरान कई महिलाओं ने अपने छतों से पुलिस पर पथराव किया था, इसमें जिकरा भी शामिल थी. इससे पहले पुलिस ने तीन महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वीडियो के आधार पर बाकी महिलाओं की तलाश में पुलिस जुटी थी.
पुलिस ने बताया कि हिंसा के दौरान के वीडियो बनाया गया था, जिसमें एक महिला का भी चेहरा साफ नजर आ रहा था. पुलिस ने इसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और आरोपी महिला जिकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
संभल में 24 नवंबर, 2023 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मी समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. बता दें, संभल हिंसा के तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा है, जिसमें आरोपी सलीम भी शामिल है. सलीम को दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सलीम के पास से अस्लहा भी मिला है. उसके पास एक 12 बोर की पिस्टल पांच भरे कारतू समेत खाली कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया.
यह भी पढ़ें:- संभल पुलिस ने अब सलीम को किया गिरफ्तार, लगा बेहद संगीन इल्जाम