तालिबान ने सुहैल शाहीन को बनाया UN का राजदूत, महासचिव को खत लिखकर की यह मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam991396

तालिबान ने सुहैल शाहीन को बनाया UN का राजदूत, महासचिव को खत लिखकर की यह मांग

तालिबान ने पिछले महीने अमेरिकी फोर्सेज की वापसी के बीच अफगानिस्तान को अपने कंट्रोल में ले लिया था. तालिबान के 15 अगस्त को काबुल को अपने नियंत्रण में लेने से कुछ समय पहले ही गनी देश छोड़कर चले गए थे. 

फाइल फोटो

संयुक्त राष्ट्र: तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को खत लिखकर अपने प्रवक्ता सुहैल शाहीन को संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान का नया राजदूत नामित करने और महासभा के उच्च स्तरीय 76वें सत्र में उसके प्रतिनिधिमंडल को हिस्सा लेने देने की गुज़ारिश की है. इस नामांकन से तालिबान और अफगानिस्तान की पूर्व सरकार के दूत ग्राम इसाकजाई के बीच टकराव के हालात बनते हैं जो इस पद काबिज हैं.

तालिबान ने पिछले महीने अमेरिकी फोर्सेज की वापसी के बीच अफगानिस्तान को अपने कंट्रोल में ले लिया था. तालिबान के 15 अगस्त को काबुल को अपने नियंत्रण में लेने से कुछ समय पहले ही गनी देश छोड़कर चले गए थे. उन्होंने ही जून 2021 में ग्राम इसाकजाई को काबुल का राजदूत नियुक्त किया था.

यह भी देखिए: Monalisa Struggle: जब होटल में काम करके घर चलाया करती थीं मोनालिसा, मिलते थे इतने रुपये

उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा चर्चा के शुरू होने की पूर्व संध्या पर 20 सितंबर को महासचिव को "अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात, विदेशी मामलों के मंत्रालय" का एक खत मिला, जिस पर 20 सितंबर, 2021 की तारीख थी और 'विदेश मंत्री के तौर पर अमीर खान मुत्तकी' ने उस पर हस्ताक्षर किए थे. खत में तालिबान ने '21 से 27 सितंबर के बीच हो रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा 76वें सत्र में ' हिस्सा लेने की गुज़ारिश की है. 

यह भी देखिए: "मैदान में नाचती हैं खुले बालों वाली महिलाएं"; तालिबान ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध

महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि खत में कहा गया कि 15 अगस्त, 2021 को 'मोहम्मद अशरफ गनी को बाहर कर दिया गया था और (दुनिया भर के देश) अब उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता नहीं देते हैं.'

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news