महिलाओं को लेकर तालिबान का U-Turn, हुकूमत में शामिल होने की गुज़ारिश, आम माफी का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam966995

महिलाओं को लेकर तालिबान का U-Turn, हुकूमत में शामिल होने की गुज़ारिश, आम माफी का ऐलान

स्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के एनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि तालिबान नहीं चाहता है कि उनकी हुकूमत में महिलाएं पीड़ित हों. 

फाइल फोटो

काबुल: पूरे अफ़ग़निस्तान में कब्ज़ा करने के बाद अब अपनी हुकूमत के लिए तालिबान ने एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है. तालिबान ने ऑफिशियल बयान जारी कर अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में सभी लोगों को 'आम माफी' देने ऐलान किया है. वहीं, तालिबान ने महिलाओं से हुकूमत में शामिल होने की गुज़ारिश की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, स्लामिक एमिराट के कल्चरल कमिशन के इनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि तालिबान नहीं चाहता है कि उनकी हुकूमत में महिलाएं पीड़ित हों. वहीं, तालिबान की तरफ से भी बयान जारी करके कहा गया है कि नई हुकूमत में महिलाओं को शामिल किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: भारत ने अफगान नागरिकों के लिए वीजा की नयी श्रेणी का किया ऐलान

हालांकि इस पर अब तक शक बरकरार है कि तालिबान की नई हुकूमत का गठन कैसे होगा. इसमें कौन कौन से लोग शामिल होंगे. तालिबना ने अभी तक इस हवाले से कोई बयान जारी नहीं किया है. वहीं, तालिबान ने ये कहा कि उनकी कियादत पूरी तरह से इस्लामिक होगी और इसमें मुल्क के सभी तकबे के लोगों को जगह मिलेगी.

वहीं, तालिबान ने बयान जारी करके सभी कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है. तालिबान ने कहा है कि सभी लोग अपनी रूटीन लाइफ जारी रखें, किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: काबुल से 100 से ज्यादा भारतीयों को लेकर जामनगर उतरा वायुसेना का सी-17 विमान

गौरतलब है कि तालिबान की तरफ से महिलाओं के हवाले ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब मुल्क भर में तालिबान के कब्जे के बाद डर और खौफ का माहौल है. महिलाओं के हुकूक के हवाले से शक व शुब्ह जताए जा रहे हैं. काबुल के निवासियों के बीच डर का माहौल है और वे घरों के भीतर छिपे हुए हैं. अफगानिस्तान की पुरानी जनरेशन को तालिबान शासन का वो दौर अभी भी याद है, जब छोटी से छोटी गलती पर पत्थऱ मारकर मौत के घाट उतारने और अवामी तौर से फांसी देने जैसी सजा दी जाती थी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news