स्थानीय मीडिया के जरिए दिखाई जा रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
काहिरा: मिस्र में उस वक्त 32 लोगों की जान चली गई जब दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 60 के करीब लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए फौरी तौर पर अस्पताल दाखिल कराया गया है. कहा जा रहा है कि मरने वालों की तादाद में इजाफा हो सकता है. क्योंकि जख्मियों में कईयों का हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि हादसा सोहाग शहर के करीब पेश आया है. जानकारी के मुताबिक हादसे वाली एक ट्रेन चेनपुलिंग की वजह से ट्रैक पर रुक गई थी. जिसमें पीछे से आई ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चारों तरफ चीख-ओ-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें: फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO
#BREAKING| Transport Ministry: the 2 trains in Upper Egypt's Sohag collided after unknown passengers pulled the emergency valve of the first train, causing it to stop and get smashed by the other one from behind.#Egypt #Sohag #Africa|#طهطا #سوهاج #مصر pic.twitter.com/FDT2vSBPL3
— Egypt Today Magazine (@EgyptTodayMag) March 26, 2021
स्थानीय मीडिया के जरिए दिखाई जा रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे नजर आ रहे हैं. जिसके अंदर मलबे में मुसापिरों के फंसे होने की बात कही जा रही है.
ZEE SALAAM LIVE TV