बदउनवानी के मामले में भी बाकी मुमालिक से आगे निकला पाकिस्तान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam629703

बदउनवानी के मामले में भी बाकी मुमालिक से आगे निकला पाकिस्तान

ट्रांस्पेरेंसी इंटरनेशनल के आलमी बदउमनी भ्रष्टाचार की फहरिस्त 2019 में बताया गया है कि पाकिस्तान बदउनवानी (Corruption) के मामले में 2018 के मवाज़ने में 2019 में तीन मुकाम मज़ीद नीचे खिसक गया है और अब यह 180 मुमालिक के दरमियान 120वें मुकाम पर है. 

बदउनवानी के मामले में भी बाकी मुमालिक से आगे निकला पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में बदउनवानी गुज़िश्ता साल पहले के मवाज़ने में बढ़ा और इस मामले में यह 180 मुमालिक की फहरिस्त में 120वें मुकाम पर आ गया है. ट्रांस्पेरेंसी इंटरनेशनल के आलमी बदउमनी भ्रष्टाचार की फहरिस्त 2019 में बताया गया है कि पाकिस्तान बदउनवानी (Corruption) के मामले में 2018 के मवाज़ने में 2019 में तीन मुकाम मज़ीद नीचे खिसक गया है और अब यह 180 मुमालिक के दरमियान 120वें मुकाम पर है. 

आलमी सतह पर बदउनवानी पर निगाह रखने वाली तंज़ीम ने 180 मुमालिक को सिफर से सौ के नंबर के पैमाने पर परखा. जिस मुल्क के जितने ज्यादा नंबर आए, वह उतना ही बहतर रेंक पर है. 2018 में पाकिस्तान को सौ में से 33 नंबर मिले थे. लेकिन, 2019 में इसके एक नंबर की कमी हुई और यह नंबर 32 हो गए.

ट्रांस्पेरेंसी इंटरनेशनल ने कहा है कि काबिले फिक्र हालत यह है कि किसी भी मुल्क के नंबरों गुज़िश्ता साल के मवाज़ने में बहतरी नहीं हुई है. वो मुल्क जो टाप पर हैं, उनमें से भी ज्यादा तर के नंबर कम हुए हैं. भारत 41 नंबरों के साथ 180 मुमालिक की इस फरिस्त में 80वें मुकाम पर है. बांग्लादेश (Bangladesh) में बदउनवानी बहुत बड़े पैमाने पर फैली हुआ है और वह इस फहरिस्त में महज़ 26 नंबरों के साथ 146वें मुकाम पर है. सबसे कम बदउनवान मुल्क डेनमार्क (Denmark) और न्यूजीलैंड को पाया गया है जो फहिरिस्त में पहले मुकाम पर हैं

Trending news