Turkey Earthquake Updates: बीते 24 घंटों से भी कम वक़्त में तुर्की तीन बार ज़बरदस्त भूकंप से दहल उठा. यहां एक के बाद एक तीन बड़े भूकंप आए, जिनकी तीव्रता 7.8, 7.6 और 6.0 दर्ज की गई. तुर्की में आए ज़लज़ले में अब तक 1,700 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
Trending Photos
Earthquake in Turkey: बीते 24 घंटों से भी कम वक़्त में तुर्की तीन बार ज़बरदस्त भूकंप से दहल उठा. एक के बाद एक तीन बड़े भूकंप आए, जिनकी तीव्रता 7.8, 7.6 और 6.0 दर्ज की गई. तुर्की में आए ज़लज़ले में अब तक 1,700 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इस विनाशकारी भूकंप में हज़ारों लोग घायल हुए हैं. तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप के तेज़ झटकों ने कई इमारतें को तबाह कर दिया हैं 1700 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप का झटका इतना तेज़ था कि चंद सेकेंड में ही बर्बादी का मंज़र छा गया. ज़लज़ले के तेज़ झटकों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि तुर्की के 10 प्रभावित प्रांतों में 2 हज़ार से ज़्यादा इमारतों को नुक़सान पहुंचा.
तीन बार भूकंप से दहल उठा तुर्की
24 घंटे से भी कम समय में तुर्की तीन बार भूकंप से दहल उठा. तुर्की में बीती रात 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया है. भूकंप की वजह से यहां कई बिल्डिंग गिर गई . दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई, जबकि तीसरे भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है. भूकंप के झटकों के बाद चारों ओर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाकर भागते नज़र आए. जानकारी के मुताबिक़ अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने का अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है. हैं. भूकंप के झटके क़ाहिरा तक महसूस किए गए.
तुर्की में आते हैं ज़्यादा भूकंप
दुनियाभर में जिन इलाकों में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं तुर्की उन में से एक है. तुर्की का डज इलाका भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित है. तुर्की में साल 1999 में दशक का सबसे भयानक 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में यहां 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.तुर्की ने विशेषज्ञों ने चेताया था कि अंधाधुन बिल्डिंग के निर्माण की इजाजत से इंस्तांबुल बर्बाद हो सकता है. साल 2020 में तुर्की में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी. इसी साल अक्टूबर में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें तकरीबन 114 लोगों की मौत हुई थी और 1000 लोग जख्मी हुए थे.
Watch Live TV