World Corona Update: जानिए किस देश में कैसा है कोरोना का कहर, दूसरे नंबर पर है भारत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam956205

World Corona Update: जानिए किस देश में कैसा है कोरोना का कहर, दूसरे नंबर पर है भारत

सीएसएसई के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद क्रमश: 35,129,562 और 613,670 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. 

File Photo

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद 19.88 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं अब तक कुल 42.3 लाख लोगों की जान चली गई है. साथ ही अब तक 414 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

मंगलवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 198,861,345, 4,234,771 और 4,145,739,667 है.

सीएसएसई के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद क्रमश: 35,129,562 और 613,670 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं कोरोना वायरस के मामलों में भारत 31,695,958 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (19,953,501), रूस (6,230,482), फ्रांस (6,218,526), यूके (5,929,880), तुर्की (5,770,833), अर्जेंटीना (4,947,030), कोलंबिया (4,801,050), स्पेन (4,502,983), इटली (4,358,533), ईरान (3,940,708), जर्मनी (3,779,797) और इंडोनेशिया (3,462,800) हैं.

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 557,223 दूसरे नंबर पर है. उसके बाद भारत (424,773), मेक्सिको (241,034), पेरू (196,438), रूस (157,496), यूके (130,039), इटली (128,088), कोलंबिया (121,216)), फ्रांस (112,107)और अर्जेंटीना (106,045) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news