84 भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सही पाई गईं
Advertisement
trendingNow1237342

84 भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सही पाई गईं

विज्ञापन उद्योग पर नजर रखने वाले निकाय एएससीआई ने अगस्त में होंडा कार इंडिया, मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर्स, ईबे, टाटा स्काई और एचयूएल के विज्ञापनों समेत 84 कंपनियों के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सहीं पाईं।

नई दिल्ली : विज्ञापन उद्योग पर नजर रखने वाले निकाय एएससीआई ने अगस्त में होंडा कार इंडिया, मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर्स, ईबे, टाटा स्काई और एचयूएल के विज्ञापनों समेत 84 कंपनियों के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें सहीं पाईं।

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) को इस दौरान 95 शिकायतें मिलीं जिसमें पर्सनल एवं हेल्थकेयर वर्ग से 41 शिकायतें सहीं पाई गईं।

परिषद ने कहा कि वाहन कंपनी मारति ने अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट के विज्ञापन में तेज गति पर कार को एकदम से मुड़ते हुए दिखाकर अपनी संहिता का उल्लंघन किया। इस विज्ञापन में एक व्यक्ति अपने छोटे से बच्चे के साथ कार चला रहा है।

विज्ञापन नियामक ने होंडा कार इंडिया के खिलाफ शिकायत के बारे में कहा कि होंडा की कार अमेज के लिए कीमत की पेशकश ‘तथ्यों को बिगाड़ती’ है और भ्रामक है।

 

Trending news