अगर वित्त मंत्री ने बजट में कही यह एक बात, तो करोड़ों रुपए हो जाएंगे 'स्वाहा'!
Advertisement
trendingNow1369534

अगर वित्त मंत्री ने बजट में कही यह एक बात, तो करोड़ों रुपए हो जाएंगे 'स्वाहा'!

बाजार एक बात से घबरा रहा है. अगर वित्त मंत्री ने इस एक बात ऐलान कर दिया तो शेयर मार्केट औंधे-मुहं गिर जाएगा और करोड़ों रुपए एक झटके में स्वाहा हो जाएंगे. 

वित्त मंत्री लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) लगाने का प्रस्ताव ला सकते हैं.

नई दिल्ली: कल गुरुवार है, शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी का दिन और कल ही देश का आम बजट भी आने वाला है. शेयर बाजार बजट आने के दो दिन पहले से ही दबाव में है. ऐसे में बाजारों को बजट से कोई खास उम्मीद नहीं है. बल्कि, बाजार एक बात से घबरा रहा है. अगर वित्त मंत्री ने इस एक बात ऐलान कर दिया तो शेयर मार्केट औंधे-मुहं गिर जाएगा और करोड़ों रुपए एक झटके में स्वाहा हो जाएंगे. पिछले बजट (2017 के बजट भाषण) के बाद से अब तक सेंसेक्स ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, बजट के इस हफ्ते में निवेशक तेजी से शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. 

  1. आम बजट से पहले शेयर बाजार में घबराहट का माहौल
  2. वित्त मंत्री की इस बात के ऐलान से शेयर मार्केट गिर जाएगा
  3. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स (LTCG) लगाने का प्रस्ताव आ सकता है

क्यों लग रहा है शेयर बाजार को डर?
शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक, इस बार बजट में वित्त मंत्री लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स (LTCG) लगाने का प्रस्ताव ला सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शेयर बाजार को बड़ा नुकसान होगा. पहले ही बिकवाली हावी है, ऐसा होने से निवेशक पैसा निकाल लेंगे. फिलहाल, एक साल से कम समय में शेयर बेचने पर 15 फीसदी का शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होता है. लेकिन एक साल के बाद शेयर बेचने पर कोई टैक्स नहीं देना होता. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगा तो एक साल बाद भी शेयर बेचने पर टैक्स चुकाना पड़ेगा. बाजार के दिग्गज निवेशकों के लिए सबसे बड़ा डर है.

यदि आप भी नौकरी करते हैं तो कल का दिन आपके लिए क्यों है खास?

क्या कहता है नियम?
मौजूदा नियम के मुताबिक अभी लिस्टेड कंपनियों और अनलिस्टेड कंपनियों के टैक्स में अंतर है. लिस्टेड कंपनियों पर ये टैक्स नहीं लगता है, लेकिन जो कंपनी लिस्टेड नहीं है, उन्‍हें ये टैक्स देना होता है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में छूट से सरकार को 49 हजार करोड़ का घाटा हो रहा है. 

HEALTH: बजट में आम आदमी की सुधरेगी सेहत, लेकिन थोड़ा है ज्यादा की जरूरत है...

और किस देश की सरकार ये टैक्स नहीं लेती

  • चीन, थाईलैंड, सिंगापुर की सरकारें कैपिटल गेन टैक्स पर पूरी छूट देती हैं.
  • अमेरिका में 10 और 15 फीसदी स्लैब में 0 फीसदी, सबसे ऊंचे स्लैब में 20 फीसदी है.
  • कनाडा में 15 से 33 फीसदी टैक्स, सभी कैपिटल गेंस पर 50 फीसदी डिडक्शन
  • ऑस्ट्रेलिया में 19 से 45 फीसदी के बीच है लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स
  • ब्रिटेन में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म में कोई अंतर नहीं. टैक्स की दर 10 से 20 फीसदी तक है
  • जर्मनी में 1 जनवरी 2009 के बाद खरीदे गए शेयरों पर 25 फीसदी विथहोल्डिंग टैक्स लगता है.

बजट, बिजनेस, टैक्स, शेयर बाजार से जुड़ी और खबरों के लिए जरूर पढ़ें..

Trending news