Indian Railways: घर जाने वालों को ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने बताया ये तरीका, तुरंत करें बुकिंग
Advertisement
trendingNow11392412

Indian Railways: घर जाने वालों को ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने बताया ये तरीका, तुरंत करें बुकिंग

Indian Railways Latest News: रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है, लेकिन उसके बाद भी कई यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. आज हम आपको रेलवे की ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको कंफर्म सीट मिल जाएगी. 

Indian Railways: घर जाने वालों को ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने बताया ये तरीका, तुरंत करें बुकिंग

Indian Railways: फेस्टिवल के सीजन (Festive Season) में ट्रेन में टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है... रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है, लेकिन उसके बाद भी कई यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. आज हम आपको रेलवे की ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको तत्काल टिकट भी कंफर्म (Tatkal Ticket Booking) मिलेगा. 

पक्का मिलेगी सीट
बता दें कई बार हमें तुरंत के तुरंत तत्काल में टिकट बुकिंग करानी पड़ती है, जिसमें टिकट के कंफर्म होने का चांस काफी कम रहता है. यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से तत्काल बुकिंग में सीट नहीं मिल पाती है, जिसके बाद लोग एजेंट से भी संपर्क करते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि आप कैसे तत्काल टिकट में कंफर्म सीट ले सकते हैं. 

आसानी से बुक होगा टिकट
IRCTC के इस फीचर के जरिए आप मिनटों में कंफर्म तत्काल टिकट पा सकते हैं. आज हम आपको IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर के बारे में बताएंगे. इसकी मदद से आपका टिकट बुकिंग करते टाइम पर समय की भी बचत होगी. साथ ही कंफर्म सीट मिलने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है. 

क्या हैं इस मास्टर लिस्ट फीचर के फायदे-
>> इस मास्टर लिस्ट फीचर के जरिए आप पहले से यात्रियों के नाम को भरकर रख सकते हैं.
>> टिकट बुक करते समय आपको नाम को फिर से टाइप करने की जगह केवल सलेक्ट करना है.
>> इससे आपका डिटेल्स फिल करने का समय काफी बच जाता है.
>> साथ ही तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर-
>> आपको सबसे पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन करना है.
>> अब अपने अकाउंट को लॉग इन करें.
>> यहां दिए गए ऑप्शन में से मास्टर लिस्ट फीचर को सलेक्ट करें. 
>> अब आपको उन सभी यात्रियों की डिटेल्स फिल करनी है, जिसकी आपको बुकिंग करनी है.
>> तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने पर आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर सकते हैं. 
>> पेमेंट करते समय आपको यूपीआई ऑप्शन को सलेक्ट करना चाहिए इससे काफी समय बचता है. 

किस पेमेंट ऑप्शन का करें इस्तेमाल?
आपको बता दें अगर आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं तो इससे आपको आसानी से टिकट मिल सकता है. साथ ही यह पेमेंट ऑप्शन काफी तेज है, जिसकी वजह से टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, कई बार बिजी रूट्स में कन्फर्म टिकट बुकिंग में दिक्कत आती है. लेकिन,ये तरीका ज्यादातर समय काम करता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news