आरबीआई ने हाल में 200 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए थे. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर 1000, 350 और 5 रुपए के नए नोट की फोटो तेजी से शेयर की जा रही है. ये फोटो सही हैं या नहीं इसकी कोई जानकारी किसी के पास नहीं है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी इस बात की अभी तक पुष्टी नहीं की है. आरबीआई ने हाल में 200 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए थे. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक 2000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है.
कोई अधिसूचना जारी नहीं की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए नोट भले ही दिखने में असली लग रहे हों, लेकिन अभी तक आरबीआई ने ऐसे नोट नहीं छापे हैं. फिलहाल 1000 और 350 रुपए के नए नोट जारी नहीं किए गए हैं. इन्हें जारी करने को लेकर आरबीआई की ओर से कोई अधिसूचना भी जारी नहीं की है. तो क्या है यह नोट सही हैं या फिर बिल्कुल नकली. 1000 और 350 रुपए के वायरल नोट को आप भी आसानी से पहचान सकते हैं.
कुछ इस तरह का होगा 10 रुपए का नया नोट, जल्द जारी करेगा RBI
यह है इन नोटों की सच्चाई
5 रुपए का नोट पूरी तरह फर्जी है. 5 रुपए के नोट की जो तस्वीर वायरल की गई है वह दरअसल 50 रुपए का नया नोट है, जिसे हाल ही में आरबीआई ने जारी किया था. तस्वीर को ठीक से देखने पर नजर आएगा कि 50 रुपए के नोट को 5 रुपए का नोट बनाने के लिए उसका शून्य मिटाया गया है. जिसकी वजह से 5 भी हल्का सा धुंधला हो गया है. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि नोट में सबसे ऊपर साफ-साफ हिंदी में पचास रुपए लिखा हुआ है. दरअसल, बनाने वाले ने बड़ी सफाई से 50 के नोट से शुन्य हटाया है और इस नोट का रंग बदल दिया.
RBI ने बंद की सिक्कों की छपाई, जानिए क्या है इसका असली कारण
20 रुपये का नोट भी नकली
अब बात करते हैं 20 रुपए के नोट की. इस नोट को जब आप ध्यान से देखेंगे, तो इसमें फोटोशॉप से किया हुआ काम साफ नजर आता है. 2000 रुपए के नोट का रंग बदलकर और एक जीरो हटाकर इसे 20 रुपए बना दिया गया है.
PICS: 3 चीजों से पहचानें 500 और 2000 का नोट असली है या नकली
1000 के नोट भी नहीं है असली
5 रुपए का नोट तैयार करने में जो गलती की गई है, वही गलती 1000 का नोट तैयार करने में भी की है. फोटो देखने पर पहली बार में यह 1000 रुपए का ही नोट नजर आता है. लेकिन, नोट को थोड़ा और ध्यान से देखेंगे, तो आपको 1000 रुपए के इस नोट पर हिंदी में 2000 रुपए लिखा हुआ दिख जाएगा. इसके अलावा किनारे पर लिखे 1000 में भी 1 उल्टा लिखा गया है.
आरबीआई की वेबसाइट से पहचान करें
अगर आपको भी ऐसे फोटो व्हाट्सऐप या फेसबुक पर मिल रहे हैं, तो इन पर विश्वास मत कीजिए. आपके पास मौजूद नोट असली हैं या नकली, इसका पता आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर पता कर सकते हैं.