पीएनबी घोटाले की दूसरी FIR में इसका खुलासा हुआ है. सीबीआई का दावा है कि नीरव मोदी ने साल 2017-18 में करीब 5000 करोड़ का घोटाला किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की आंच अब केंद्र सरकार तक पहुंच गई है. पीएनबी घोटाले की दूसरी FIR में इसका खुलासा हुआ है. सीबीआई का दावा है कि नीरव मोदी ने साल 2017-18 में करीब 5000 करोड़ का घोटाला किया. एफआईआर में कहा गया है कि पिछले साल लगभग 5000 करोड़ रुपए के LoU (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) जारी किए गए. सीबीआई ने इस मामले में बैंक से और दस्तावेज मांगे हैं. बता दें कि नीरव मोदी ने 11,394 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला किया है और फिलहाल वह देश छोड़कर फरार है.
क्या है सीबीआई की दूसरी FIR में
सीबीआई ने जो दूसरी एफआईआर दाखिल की है उसमें साफ किया है कि नीरव मोदी को ज्यादातर एलओयू साल 2017 में जारी किए गए. एफआईआर में और भी कई खुलासे किए गए हैं. सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक कुछ और बैक भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने पीएनबी के कहने पर घोटालेबाजों को करोड़ों का कर्ज दिया. बता दें कि घोटाले का खुलासा होने के बाद राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे पर आरोप लगा रही थीं.
PNB घोटाले में पहली गिरफ्तारी, नीरव मोदी की मदद करने वाला डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार
नीरव मोदी एंड कंपनी को दिया 4886 करोड़ का कर्ज
CBI के मुताबिक, बैंकों ने 143 LoU के जरिए मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और उनकी तीन कंपनियों को 2017-18 में 4,886.72 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था. बैंकों ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मॉरिशस, बहरीन, हांगकांग, फ्रैंकफर्ट जैसे देशों में भी इन घोटालेबाजों को रकम दी गई. 2013 में सरकार और आरबीआई को डिसेन्ट नोट भेजने पर आदेश मिला कि लोन देना है.
लग्जरी होटल के इस कमरे में छुपा है नीरव मोदी, 75000 रुपए है एक दिन का किराया!
पहली एफआई में दर्ज रकम भी बढ़ी
पहली एफआईआर में 280 करोड़ के घपले की जानकारी दी थी. जिन्हें 31 जनवरी 2017 में रिन्यू किया गया था. अब दूसरी एफआईआर में सीबीआई का कहना है कि नई जानकारियों के मुताबिक पहली एफआईआर में दर्ज रकम बढ़कर 6498 करोड़ रुपए है. कुल मिलाकर यह घोटाला 11400 करोड़ रुपए का है.
नीरव मोदी का था ये 'BIG PLAN', कामयाब होता तो देश को कंगाल बना देता!
सभी पर होगी कार्रवाई
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, नीरव मोदी और उसकी रिश्तेदार LoU के रिन्यू के जरिए पैसा का हेरफेर कर रहे थे. ज्यादातर पुराने LoU को 2017 में रिन्यू कराया गया. पीएनबी घोटाले के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को पीएनबी अधिकारियों से पूछताछ की थी. सभी से पूछताछ मोदी और उसकी कंपनी को 2014-17 के बीच दिए गए कर्ज से जुड़े मामले में की गई.
नीरव मोदी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सील की गई संपत्ति और हीरे-जवाहरात
ED ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. नीरव मोदी की मुंबई स्थित 6 प्रॉपर्टियां सील कर दी गई हैं. छापे में 5100 करोड़ रुपए के स्टॉक्स, हीरे और सोने के जेवर जब्त किए गए हैं. अब तक की कार्रवाई में 5649 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात जब्त किए जा चुके हैं.