PNB घोटाला : इंटरपोल ने फायरस्टार के CEO मिहिर भंसाली के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
Advertisement
trendingNow1443380

PNB घोटाला : इंटरपोल ने फायरस्टार के CEO मिहिर भंसाली के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

फायरस्टार डायमंड इंक भारत से भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ही एक कंपनी है और अमेरिका में स्थित है.

PNB घोटाला : इंटरपोल ने फायरस्टार के CEO मिहिर भंसाली के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में इंटरपोल ने फायरस्टार के सीईओ मिहिर रश्मि भंसाली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. रश्मि भंसाली हीरा कारोबारी नीरव मोदी के एक्जीक्यूटिव में से एक हैं. इंटरपोल ने 143 करोड़ (2 विलियन डॉलर) रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भंसाली को नोटिस जारी किया है. फायरस्टार डायमंड इंक नीरव मोदी की ही एक कंपनी है और अमेरिका में स्थित है.

मिहिर भंसाली की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से अपील की थी. ईडी पीएनबी घोटाले में भंसाली से पूछताछ करना चाहती है, इसलिए उसे इंटरपोल से मदद लेनी पड़ी. 

Trending news