शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161 अंक कमजोर
Advertisement
trendingNow1258736

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161 अंक कमजोर

वैश्विक बाजार में कमजोर रख एवं कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच कारोबारियों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 161 अंक कमजोर हो गया।

मुंबई: वैश्विक बाजार में कमजोर रख एवं कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच कारोबारियों द्वारा चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 161 अंक कमजोर हो गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 426.09 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 161.58 अंक अथवा 0.59 फीसद घटकर 27,369.83 अंक पर आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 59.05 अंक अथवा 0.71 फीसद कमजोर होकर 8,280.30 अंक पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख एवं कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच कारोबारियों द्वारा वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई।

 

Trending news