शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 64 अंक गिरा
Advertisement
trendingNow1313485

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 64 अंक गिरा

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच निवेशकों की ओर से सौदों में कटौती किए जाने के चलते आज बंबई शेयर बाजार के सेंसक्स में करीब 64 अंक की गिरावट देखी गई।

मुंबई : एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच निवेशकों की ओर से सौदों में कटौती किए जाने के चलते आज बंबई शेयर बाजार के सेंसक्स में करीब 64 अंक की गिरावट देखी गई।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसक्स 64.19 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 25915.41 अंक पर खुला है। इस गिरावट के पीछे अहम वजह धातु, एफएमसीजी, वाहन, आधारभूत संरचना, पूंजीगत सामान और बैंकिंग शेयरों का गिरना है। पिछले सात सत्रों के कारोबार में इसमें 718.22 अंक का नुकसान देखा गया है।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 23.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 7955.50 अंक पर खुला।

Trending news