शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow1301921

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102 अंक चढ़ा

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते ताजा लिवाली की वजह से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 102 अंक चढ़ गया। ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान और निवेशकों की ओर से अपनी स्थिति का विस्तार किए जाने के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से सतत लिवाली की जा रही है।

मुंबई : सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते ताजा लिवाली की वजह से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 102 अंक चढ़ गया। ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान और निवेशकों की ओर से अपनी स्थिति का विस्तार किए जाने के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से सतत लिवाली की जा रही है।

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 102.39 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़ कर 28,525.87 अंक पर खुला। बैंकिंग और वाहन क्षेत्र के शेयरों में 0.85 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई। कल के कारोबार में सेंसेक्स 28.69 अंक टूटा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 23.80 अंक यानी 0.27 प्रतिशत सुधर कर 8,798.45 अंक पर खुला।

Trending news