अंतिम समय में लिवाली से सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर
Advertisement
trendingNow1246395

अंतिम समय में लिवाली से सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 122.59 अंक की तेजी से 29,681.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम भाग में की गयी लिवाली से बाजार में तेजी आयी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.05 अंक मजबूत होकर 8,952.35 अंक पर बंद हुआ।

अंतिम समय में लिवाली से सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 122.59 अंक की तेजी से 29,681.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम भाग में की गयी लिवाली से बाजार में तेजी आयी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.05 अंक मजबूत होकर 8,952.35 अंक पर बंद हुआ।

मासिक इक्विटी डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की अवधि समाप्त होने बीच यह तेजी दर्ज की गयी। कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स कमजोर होकर 29,516.49 अंक पर खुला और बाद में गिरकर 29,378.30 अंक तक चला गया था। पर अंतिम 30 मिनट के कारोबार में संस्थागत निवेशकों की जोरदार लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आयी और एक समय यह 29,740.63 अंक तक चला गया। बाद में यह 122.59 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,681.77 अंक के नये रिकार्ड पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 27 जनवरी के 29,571.04 अंक के रिकार्ड को तोड़ा है। बीएसई सूचकांक में कल 11.86 अंक की गिरावट आयी थी। सेंसेक्स में शामिल डा. रेड्डीज 3.74 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.42 प्रतिशत, भेल 2.96 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.43 प्रतिशत, आईटीसी 2.10 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स 1.42 प्रतिशत मजबूत हुआ। कुल मिलाकर 10 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 2,346 अंक या 8 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है।

हालांकि कोल इंडिया का शेयर आज 2.32 प्रतिशत कमजोर हुआ। सरकार ने कंपनी में कल 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचे जाने का निर्णय किया है। इसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आया। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान गिर कर 8,861.25 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में इसमें मजबूत आयी और यह 8,966.65 अंक तक चला गया। अंत में यह 38.05 अंक या 0.43 प्रतिशत मजबूत होकर 8,952.35 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

Trending news