50 हजार से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 30 हजार कमाई
Advertisement
trendingNow1346754

50 हजार से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 30 हजार कमाई

बढ़ते औद्योगीकरण और शहरों की बढ़ती आबादी के बीच पैकर्स एंड मूवर्स (packers and movers) की पिछले कुछ सालों में तेजी से डिमांड बढ़ी है. आज के दौर में हर आदमी अपने सामान की सेफ्टी के साथ ही कम सिरदर्द चाहता है.

50 हजार से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 30 हजार कमाई

नई दिल्ली : यदि आपका नौकरी में मन नहीं लगता और आप हमेशा किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचते रहते हैं. लेकिन आपके दिमाग में ऐसा कोई आइडिया नहीं आ रहा, जिसपर आप काम कर सकें. हो सकता है आपके पास आइडिया भी हो लेकिन बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए आपके पास मोटी रकम नहीं हो. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसको आप शुरू में स्मॉल स्केल पर शुरू कर सकते हैं और इसमें ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है. इस बिजनेस में मुनाफे का प्रतिशत भी अच्छा है तो आपके तरक्की करने के भी अच्छे चांस हैं. इस बिजनेस में आप शुरू में ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये का निवेश कर 30 रुपये महीने या इससे भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

बढ़ते औद्योगीकरण और शहरों की बढ़ती आबादी के बीच पैकर्स एंड मूवर्स (packers and movers) की पिछले कुछ सालों में तेजी से डिमांड बढ़ी है. दरअसल आज के दौर में हर आदमी अपने सामान की सेफ्टी के साथ ही कम सिरदर्द चाहता है. यदि आप मकान बदल रहे हैं तो आपको पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी की तलाश रहती है. यदि किसी कंपनी का कोई सामान एक प्लांट से दूसरे प्लांट जाना है तो भी पैकर्स एंड मूवर्स की जरूरत पड़ती है. इसी तरह यदि कोई ऑफिस शिफ्ट हो रहा है तो भी ऑफिस के सामान और कंप्यूटर आदि को ले जाने के लिए पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियां मुफीद रहती हैं.

यह भी पढ़ें : इस बैंक के लगेंगे 1241 ATM, आप भी मंथली कमा सकते हैं 30 हजार रुपये

नोएडा में एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के मनोज कुमार बताते हैं कि महंगे सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इसके टूटने की आशंका रहती है. लेकिन पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियां इन सामानों का इंश्योरेंस कराकर एक जगह से दूसरी जगह सेफ्टी के साथ ले जाती हैं. ऐसे में ग्राहक को भी चिंता नहीं रहती और उनका सामान भी सही रहता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पूरे प्लान के साथ काम करने की जरूरत है. चुकि आप छोटे लेवल पर शुरू कर रहे हैं इसलिए ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है.

इन स्टेप में शुरू करें बिजनेस

  • आप इस बिजनेस को प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप या कंपनी के फार्मेट में शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराएं.
  • इसके अलावा आप कंपनी का PAN बनवाकर अपने नजदीकी बैंक अकाउंट में करंट खाता खुलवा लें.
  • दूसरे चरण में आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ट्रेड मार्क आदि के नाम का चयन कर लें.
  • इसके बाद डोमेन नाम तलाश कर अपनी वेबसाइट बनाव लें. अब आधार एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करा लें.
  • यह सर्विस आधारित बिजनेस है. इसलिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें. हालांकि आप GST के अंडर टैक्स फाइल कर सकते हैं.
  • अब एक छोटा सा ऑफिस बना लें. इस ऑफिस को आप अपने घर में भी बना सकते हैं.
  • अंत में आप अपने मोबाइल नंबर के आधार पर डिजीटल बिजनेस वेबसाइट जैसे जस्ट डायल और सुलेखा.कॉम पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इन वेबसाइट्स के माध्यम से ही आपको बिजनेस में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : आमदनी बढ़ाने के लिए अब स्टेशनों का कचरा बेचेगा रेलवे

कैसे मिलेगा बिजनेस
डिजीटल बिजनेस वेबसाइट पर आपका 3 से 4 हजार रुपये में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. ग्राहक को जब पैकर्स एंड मूवर्स की जरूरत होती है तो वह नेट पर सर्च करता है और अपना जानकारी वहां पर दर्ज करता है. डिजीटल बिजनेस वेबसाइट की तरफ से कस्टमर की डिटेल आपको भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप कस्टमर से बात कर अपनी डील क्लोज कर सकते हैं.

ये सामान जरूरी
काम शुरू करने के लिए आपको पैकिंग कॉटूर्न, पैकिंग पेपर, टेप, रस्सी और कुछ औजारों की जरूरत पड़ेगी. इस काम में जरूरत के हिसाब से बड़ी या छोटी चार पहिया गाड़ी की भी जरूरत होती है. इसके लिए आप किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. आपके काम के एवज में वो आपसे पैसे लेंगे. साथ ही लेवर की भी जरूरत पड़ती है. लेवर का रेट शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, वेतन 45950 रुपये

ये करना होगा
उदाहरण के लिए एक ग्राहक के घर का सामान शिफ्ट करने के लिए आपने 10 हजार रुपये का ठेका लिया. सामान शिफ्ट होने के बाद इसमें से 2 हजार रुपये आपसे गाड़ी वाला ले जाएगा. सामान की पैकिंग आदि के लिए आपको लेवर की जरूरत पड़ेगी. लेवर का खर्च करीब 3 हजार रुपये आएगा. बीमा और अन्य खर्च करीब 2 हजार रुपये आएगा. इस तरह 10 हजार में से आपने 7 हजार रुपये सामन की शिफ्टिंग पर खर्च किए. बचे तीन हजार रुपये आपका नेट प्राफिट होगा. इस तरह आप महीने में 10 काम भी करते हैं तो बड़ी आसानी से आप 30 हजार रुपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं.

Trending news