विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री हुई आमिर खान की फिल्‍म पीके
Advertisement
trendingNow1243226

विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री हुई आमिर खान की फिल्‍म पीके

आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘पीके’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये हैं।

विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री हुई आमिर खान की फिल्‍म पीके

लखनऊ : आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘पीके’ फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को देखने के बाद कहा है कि ऐसी फिल्मों को ‘टैक्स फ्री’ किया जाना चाहिये। गौरतलब है कि ‘पीके’ में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य और संवाद होने के कारण हिन्दूवादी संगठन इसके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह हिन्दू युवा वाहिनी तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के बाहर और अन्दर प्रदर्शन तथा तोड़फोड़ की थी और अभिनेता आमिर खान के पुतले जलाये थे।

Trending news