Video: 27 साल बाद बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी का संगम '102 नॉट आउट', टीजर रिलीज
Advertisement
trendingNow1372305

Video: 27 साल बाद बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी का संगम '102 नॉट आउट', टीजर रिलीज

यह एक ऐसे बाप और बेटे की कहानी है, जिसमें 102 की उम्र के बाद भी पिता काफी सकारात्‍मक है और वहीं उससे आधी उम्र का उसका बेटा जीवन में काफी नकारात्‍मक है.

इस फिल्‍म में ऋषि कपूर, अमिताभ बच्‍चन के बेटे बने नजर आएंगे.

नई दिल्‍ली: अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस बात का तो पहले ही काफी एक्‍साइटमेंट है कि 27 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. लेकिन इस फिल्‍म के टीजर ने इस फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता और भी बढ़ा दी है. फिल्‍म 'अमर अकबर एंथनी' में भाई बने नजर आए बिग बी और ऋषि कपूर इस फिल्‍म में पिता-पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे. अमिताभ फिल्‍म में ऋषि कपूर के पिता बने नजर आएंगे.

  1. अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर की फिल्‍म का टीजर रिलीज
  2. '102 नॉट आउट' में पूरे 27 साल बाद साथ नजर आएगी यह जोड़ी
  3. 4 मई को रिलीज होगी फिल्‍म '102 नॉट आउट'

यह एक ऐसे बाप और बेटे की कहानी है, जिसमें 102 की उम्र के बाद भी पिता काफी सकारात्‍मक है और वहीं उससे आधी उम्र का उसका बेटा जीवन में काफी नकारात्‍मक है. 'ओह माई गॉड' जैसी फिल्‍म का निर्देशन कर चुके निर्देशक उमेश शुक्‍ला इस फिल्‍म में इस सुपरस्‍टार जोड़ी को पूरे 27 साल बाद साथ लाए हैं. टीजर में फिल्‍म के इन दो मुख्‍य किरदारों की साफ झलक नजर आ रही है. अमिताभ बच्‍चन टीजर में कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं दुनिया का पहला ऐसा बाप होंगा, जो अपने बेटे को वृद्धाश्रम भेजेगा.' आप भी देखें इस फिल्‍म का यह मजेदार टीजर.

'102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीज होने वाली है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news