'बिग बॉस 11': क्या इस कंटेस्टेंट का फिनाले में जाना पहले से डिसायडेड है?
Advertisement
trendingNow1352963

'बिग बॉस 11': क्या इस कंटेस्टेंट का फिनाले में जाना पहले से डिसायडेड है?

हिना खान इस शो के फिनाले तक जाने वाली हैं और ऐसा उनके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा हुआ है.

'बिग बॉस 11': क्या इस कंटेस्टेंट का फिनाले में जाना पहले से डिसायडेड है?

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' इस बार अक्टूबर में शुरू हुआ और शुरुआत से ही शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है. शो में रोजाना नई लड़ाई होती हैं. रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं लेकिन इस बार के सीजन में पिछले सीजन्स से काफी कुछ अलग है. दरअसल, इससे पहले लग्जरी बजट टास्क में घरवालों द्वारा परफॉर्म करने पर वह या तो जीतते थे या हारते थे लेकिन इस बार ज्यादातर लग्जरी बजट टास्क अंत में आकर खारिज ही हुए हैं. इस सीजन में शायद ही कोई ऐसा टास्क रहा होगा जिसे घरवालों ने पूरा किया होगा. वहीं अब हाल ही में सूत्रों से पता चला है कि हिना खान इस शो के फिनाले तक जाने वाली हैं और ऐसा उनके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा हुआ है.

  1. हिना खान के कॉन्ट्रेक्ट से हुआ खुलासा.
  2. पहले से फिनाले में जाना है तय.
  3. ट्विटर पर ट्वीट कर सलील सैंड ने दी जानकारी.

बता दें, गुरुवार को प्रसारित किए गए शो के एपिसोड में दिखाया गया था कि हिना, प्रियांक और लव को कहती हैं कि अब घर में रहना काफी मुश्किल है. इसके बाद ट्विटर पर सलिल सैंड नाम के एक वेरिफाइड अकाउंट द्वारा ट्वीट कर कहा जाता है कि हिना को ऐसा नहीं करना चाहिए. ट्वीट में लिखा गया है कि 'हिना आप इसका खुलासा खुलेआम नहीं कर सकती कि आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा है कि आप शो के फिनाले तक जाने वाली हैं'. 

इस ट्वीट के बाद बिग बॉस के दर्शकों के बीच हलचल मच गई. हिना के फैन्स काफी खुश हुए उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया कि हिना फाइनल तक जाएंगी और शो की विनर बनेंगी. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि हिना के बिग बॉस के साथ हुए कॉन्ट्रेक्ट की सच्चाई क्या है. वहीं अगर शो की बात करें तो आज घर में कैप्टेंसी के टास्क को लेकर काफी हंगामा होने वाला है. काफी वक्त से कैप्टन बनने का सपना देख रहे आकाश इस टास्क के कारण पुनीश से लड़ने वाले हैं और इसके बाद शो में क्या होगा यह जानने के लिए आपको बिग बॉस देखना होगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news